दीपावली
संजीव 'सलिल'
*
सवेरे अखबार आये... हिन्दी के, अंग्रेजी के, राष्ट्रीय, स्थानीय....
सभी में एक खबर प्रमुखता से.... ''अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने महात्मा की समाधि पर बहुत मँहगी माला चढ़ायी.'' मैं
ने कुछ पुराने अख़बार पलटाये.... पढ़ीं अलग-अलग समय पर छपी खबरें: '
'राष्ट्रपति स्वर्णमंदिर में गये...,
गृहमंत्री ने नमाज़ अदा की...,
लोकसभाध्यक्ष गिरिजाघर गये...,
राज्यपाल बौद्ध मठ में...,
विधान सभाध्यक्ष ने जैन संत से आशीष लिया...,
पुस्तकालय जाकर बहुत से अखबार पलटाये...
खोजता रहा... थक गया पर नहीं मिली वह खबर जिसे पढ़ने के लिये मेरे प्राण तरस रहे थे....
खबर कुछ ऐसी... कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी या साहित्यकार या संत भारतमाता के मंदिर में जलाने गया एक दीप.... हार कर खोज बंद कर दी....
अचानक फीकी लगाने लगी थी दीपावली....
***************
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें