सामयिक लघुकथा:
ढपोरशंख
ढपोरशंख
संजीव 'सलिल'
*
कल राहुल के पिता उसके जन्म के बाद घर छोड़कर सन्यासी हो गए थे, बहुत तप किया और बुद्ध बने. राहुल की माँ ने उसे बहुत अरमानों से पाला-पोसा बड़ा किया पर इतिहास में कहीं राहुल का कोई योगदान नहीं दीखता.
*
कल राहुल के पिता उसके जन्म के बाद घर छोड़कर सन्यासी हो गए थे, बहुत तप किया और बुद्ध बने. राहुल की माँ ने उसे बहुत अरमानों से पाला-पोसा बड़ा किया पर इतिहास में कहीं राहुल का कोई योगदान नहीं दीखता.
आज राहुल के किशोर होते ही उसके पिता आतंकवादियों द्वारा मारे गए. राहुल की माँ ने उसे बहुत अरमानों से पाला-पोसा बड़ा किया पर देश के निर्माण में कहीं राहुल का कोई योगदान नहीं दीखता.
सबक : ढपोरशंख किसी भी युग में हो ढपोरशंख ही रहता है.
17 टिप्पणियां:
Mahipal Tomar द्वारा yahoogroups.com
सटीक शीर्षक ,पैनी दीर्घ प्रभावी ,लघु कथा ,बधाई ।
महिपाल
Dr.M.C. Gupta द्वारा yahoogroups.com
बहुत कहा, थोड़ा लिखा, गागर में सागर
--ख़लिश
खलिश जी, महिपाल जी
आपको लघुकथा पसाद आई, मेरा लेखन कर्म सार्थक हुआ. आभार
Saurabh Pandey
"इशारों-इशारों में आपने बहुत ही भेदती बातें कहीं हैं, आचार्य सलिलजी. प्रथमदृष्ट्या तो यह कथा तुलनात्मकता भर दीखती है. परन्तु, इसका संकेत वस्तुतः उन दो नेपथ्यों की ओर है जिनका होना घटनाक्रम के थोथे विकास का कारण है. जिनके गर्भ में भविष्य का छूँछापन ही…"
Ashok Kumar Raktale
"परम आदरणीय सलिल जी सादर, व्यंग करती सुन्दर लघुकथा."
Aarti Sharma
"प्रणाम सर..
अति सुन्दर और प्रेरक लघुकथा पर बधाई स्वीकारें .."
rajesh kumari
"आदरणीय सलिल जी
चंद शब्दों में युगों का तुलनात्मक विश्लेषण कर एक सटीक व्यंग्य द्वारा बहुत बड़ी बात कही लघु कथा शीर्षक के साथ पूर्णतः न्याय कर रही है|बधाई आपको "
sandeep tomar
’"लघु कथाकार जगदीश कश्यप की याद आती है जब वो नागरिक लघु कथा संग्रह में लघु कथा के तरीके बताते हैं "
sandeep tomar
"मजेदार बात ये है कि जिन दो राहुलो की तुलना हो रही है उनमे कोई तुलना ही नहीं है फिर भी लघु कथा तो अपनी बात कह गयी। वह मज़ा आ गया पढ़कर "
Tushar Raj Rastogi
हा हा हा हा हा बहुत बढ़िया कहानी | लाजवाब
बृजेश कुमार सिंह (बृजेश नीरज)
ढपोरशंखों के देश में ढपोरशंख की ही पूछ है और पूंछ है। पूंछ जो दिखती नहीं पर बिक रही है।
Dr.Prachi Singh
आदरणीय संजीव जी,
सामयिक लघुकथा के लिए बहुत बहुत बधाई..
इस कथा के गठन और शिल्प की जितनी भी तारीफ़ की जाए कम है.
कथा का शीर्षक बिलकुल चुन कर रखा गया है... दो राहुल की तुलना का ये सार्थक ख्याल गज़ब का लगा.
पुनः बधाई .सादर.
Comment by वेदिका . yesterday
Delete Comment
आदरणीय संजीव ’सलिल’ जी !
नमस्कार!
बहुत सटीक व्यंग ... बरबस ही कथा के अंत में मुस्कान आजाती है।
वाह ...
शुभकामनायें !!!
सौरभ जी, राजेश जी, प्राची जी, अशोक जी, आरती जी, बृजेश जी, तुषार जी, संदीप जी, वेदिका जी
आपकी गुणग्राहकता और संवेदनशीलता को नमन.
SANDEEP KUMAR PATEL
वाह आदरणीय वाह क्या तुलनात्मक अध्ययन है
सटीक व्यंग सर जी
प्रणाम सहित बधाई आपको
ram shiromani pathak
सटीक व्यंग सर जी
प्रणाम सहित बधाई आपको!!!!!!!!!!!!!
राम शिरोमणि जी, संदीप जी
लघुकथा आपको रुची तो मेरा लेखन कर्म सार्थक हो गया.
Satyanarayan Shivram Singh
आदरणीय आचार्य जी, सामायिक, तुलनात्मक और लघुकथा के माध्यम से प्रेरक व्यंग है. सादर बधाई.
एक टिप्पणी भेजें