कुल पेज दृश्य

navgeet avinash beohar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
navgeet avinash beohar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 15 अगस्त 2018

navgeet avinash beohar

नवगीत 
अविनाश ब्यौहार 
*
पंख दिये हैं
कुदरत ने पर
कैसे भरूं उड़ान!
*
अब खतरे में
परवाजें हैं!
गूंगी गूंगी
आवाजें हैं!!
इतने पर भी
आसमान सोया
है चादर तान!
*
चुप्पी ढोते
हुये ठहाके!
खेत कर रहे
हैं अब फांके!!
कष्टों का है
खड़ा हिमालय
चढ़ जा रे इंसान!
*
रायल एस्टेट कटंगी रोड
जबलपुर-9826795372