कुल पेज दृश्य

शनिवार, 22 मई 2021

जबलपुर भूकंप १९९७

जबलपुर भूकंप १९९७


  




२२ मई १९९७: भूकंप का कहर जबलपुर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर गया. दहशत के कारण लोग घरों के बाहर आ गए. इमारतें ध्वस्त हुईं. आज २० वीं बरसी पर भूकंप के कारन, प्रक्रिया, प्रभाव, बचाव के उपाय आदि पर विमर्श के लिए तक्षशिला इंस्टीटयूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के सभागार में इन्डियन जिओटेक्निकल सोसायटी, जबलपुर चैप्टर, इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स जबलपुर सेंटर, इंजीनियर्स फोरम तथा अभियान जबलपुर के तत्वावधान में विद्यार्थियों के साथ तकनिकी विमर्श संपन्न हुआ. सर्व अभियंता संजीव वर्मा 'सलिल', तरुण आनंद, वीरेंद्र कुमार साहू, मनीष दुबे, संजय वर्मा आदि ने विषय के विविध पक्षों से श्रोताओं को अवगत कराया. भूकंप जनित प्रभावो व् निदानों पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की गयी. अभियंता संजीव वर्मा 'सलिल' को संस्था की परिचायिका भेंट करते हुए प्रो. संजय वर्मा.

२२ मई १९९७: भूकंप का कहर जबलपुर के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर गया. दहशत के कारण लोग घरों के बाहर आ गए. इमारतें ध्वस्त हुईं. आज २० वीं बरसी पर भूकंप के कारन, प्रक्रिया, प्रभाव, बचाव के उपाय आदि पर विमर्श के लिए तक्षशिला इंस्टीटयूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी के सभागार में इन्डियन जिओटेक्निकल सोसायटी, जबलपुर चैप्टर, इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स जबलपुर सेंटर, इंजीनियर्स फोरम तथा अभियान जबलपुर के तत्वावधान में विद्यार्थियों के साथ तकनिकी विमर्श संपन्न हुआ. सर्व अभियंता संजीव वर्मा 'सलिल', तरुण आनंद, वीरेंद्र कुमार साहू, मनीष दुबे, संजय वर्मा आदि ने विषय के विविध पक्षों से श्रोताओं को अवगत कराया. भूकंप जनित प्रभावो व् निदानों पर एक फिल्म भी प्रदर्शित की गयी.

कोई टिप्पणी नहीं: