कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 29 मई 2020

हाइकु

हाइकु सलिला:
संजीव
*
कमल खिला
संसद मंदिर में
पंजे को गिला
*
हट गयी है
संसद से कैक्टस
तुलसी लगी
*
नरेंद्र नाम
गूँजा था, गूँज रहा
अमरीका में
*
मिटा कहानी
माँ और बेटे लिखें
नयी कहानी
*
नहीं हैं साथ
वर्षों से पति-पत्नी
फिर भी साथ
*
२९-५-२०१४ 

कोई टिप्पणी नहीं: