मुक्तिका
.....डरे रहे.
संजीव 'सलिल'
*
हम डरे-डरे रहे.
तुम डरे-डरे रहे.
*
हम डरे-डरे रहे.
तुम डरे-डरे रहे.
दूरियों को दूर कर
निडर हुए, खरे रहे.
निडर हुए, खरे रहे.
हौसलों के वृक्ष पा
लगन-जल हरे रहे.
लगन-जल हरे रहे.
रिक्त हुए जोड़कर
बाँटकर भरे रहे.
बाँटकर भरे रहे.
नष्ट हुए व्यर्थ वे
जो महज धरे रहे.
जो महज धरे रहे.
निज हितों में लीन जो
समझिये मरे रहे.
समझिये मरे रहे.
सार्थक हैं वे 'सलिल'
जो फले-झरे रहे.
जो फले-झरे रहे.
**************
३०-५-२०१०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें