कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 17 जुलाई 2014

naam anaam: sanjiv

नाम अनाम 

संजीव 

*
पूर्वाग्रह पाले बहुत, जब रखते हम नाम 
सबको यद्यपि ज्ञात है, आये-गये अनाम 

कैकेयी वीरांगना, विदुषी रखा न नाम 
मंदोदरी पतिव्रता, नाम न आया काम 

रास रचाती रही जो, राधा रखते नाम 
रास रचाये सुता तो, घर भर होता वाम 

काली की पूजा करें, डरें- न रखते नाम 
अंगूरी रख नाम दें, कहें न थामो जाम 

अपनी अपनी सोच है, छिपी सोच में लोच 
निज दुर्गुण देखें नहीं, पर गुण लखें न पोच 

-------------------------- 

कोई टिप्पणी नहीं: