कुल पेज दृश्य

सोमवार, 15 मार्च 2010

सलिल के हाइकु

आया वसंत,
इन्द्रधनुषी हुए
दिशा-दिगंत..
*
शोभा अनंत
हुए मोहित, सुर
मानव संत..
*
प्रीत के गीत
गुनगुनाती धूप
बनालो मीत.
*
जलाते दिए
एक-दूजे के लिए
कामिनी-कंत..
*
पीताभी पर्ण
संभावित जननी
जैसे विवर्ण..
*
हो हरियाली
मिलेगी खुशहाली
होगे श्रीमंत..
*
चूमता कली
मधुकर गुंजार
लजाती लली..
*
सूरज हुआ
उषा पर निसार
लाली अनंत..
*
प्रीत की रीत
जानकार न जाने
नीत-अनीत.
*
क्यों कन्यादान?
अब तो वरदान
दें एकदंत..
**********

4 टिप्‍पणियां:

अवनीश एस तिवारी ने कहा…

अच्छे बने हैं |
ख़ास बात दिखती है कि कहीं कहीं तुकबंदी के कारण हायकू में लय आ गयी है |
आचार्यजी को , बधाई |

अवनीश तिवारी

Divya Narmada ने कहा…

अवनीश जी!
हाइकु में लय हो तो सरसता आ जाती है. हाइकु गीत, और हाइकु गजल में लय होना अनिवार्य है.

चंदन कुमार झा … ने कहा…

चंदन कुमार झा …

सुन्दर !!!

सलीम ख़ान … ने कहा…

सुन्दर !!!