कुल पेज दृश्य

urmila लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
urmila लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 19 नवंबर 2017

ram dohavali

राम दोहावली
लक्ष्य रखे जो एक ही, वह जन परम सुजान।
लख न लक्ष मन चुप करे, साध तीर संधान।।
.
लखन लक्ष्मण या कहें, लछ्मन उसको आप

राम-काम सौमित्र का, हर लेता संताप

.
सिया-सिंधु की उर्मि ला, अँजुरी रखें अँजोर

लछ्मन-मन नभ, उर्मिला मनहर उज्ज्वल भोर

.
लखन-उर्मिला देह-मन, इसमें उसका वास

इस बिन उसका है कहाँ, कहिए अन्य सु-वास

.
मन में बसी सुवास है, उर्मि लखन हैं फ़ूल

सिया-राम गलहार में, शोभित रहते झूल
*
.

गुरुवार, 16 नवंबर 2017

doha-doha raam

दोहा-दोहा राम  
*
लक्ष्य रखे जो एक ही,
वह जन परम सुजान.
लख न लक्ष मन चुप करे
साध तीर संधान.
.
लखन लक्ष्मण या कहें,
लछ्मन उसको आप.
राम-काम सौमित्र का,
हर लेता संताप.
.
सिया-सिंधु की उर्मि ला,
अँजुरी रखें अँजोर.
लछ्मन-मन नभ, उर्मिला
मनहर उज्ज्वल भोर.
.
लखन-उर्मिला देह-मन,
इसमें उसका वास.
इस बिन उसका है कहाँ,
कहिए अन्य सु-वास.
.
मन में बसी सुवास है,
उर्मि लखन हैं फ़ूल.
सिया-राम गलहार में,
शोभित रहते झूल.
.