कुल पेज दृश्य

सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

doha

दोहा सलिला
*
कालीपद में मुक्ति है, मत होना मन दूर
श्वास-श्वास बजता रहे, आसों का संतूर
*
लता-कुञ्ज में बैठकर, दोहा रच ले एक
हों प्रसन्न माँ शारदा, जाग्रत करें विवेक
*
इन्द्रप्रस्थ में आ बसे, सुरपुर छोड़ सुरेश
खोज रहे सुर हैं कहाँ, छिपे भाग देवेश?
*
ट्रस्टीशिप सिद्धांत लें, पूँजीपति यदि सीख
सबसे आगे सकेगा, देश हमारा दीख
*
लोकतंत्र में जब न हो, आपस में संवाद
तब बरबस आते हमें, गाँधी जी ही याद
*
क्या गाँधी के पूर्व था, क्या गाँधी के बाद?
आओ! हम आलकन करें, समय न कर बर्बाद
*
आम आदमी सम जिए, पर छू पाए व्योम
हम भी गांधी को समझ, अब हो पाएं ओम
*
कहें अतिथि की शान में, जब मन से कुछ बात
दोहा बनता तुरत ही, बिना बात हो बात
*
समय नहीं रुकता कभी, चले समय के साथ
दोहा साक्षी समय का, रखे उठाकर माथ
*
दोहा दुनिया का सतत, होता है विस्तार
जितना गहरे उतरते, पाते थाह अपार
*

कोई टिप्पणी नहीं: