कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018

मुक्तिका

दोहा मुक्तिका
*
खुद से खुद मिलते नहीं, जो वे हैं मशहूर।
हुए अकेले मर गए, थे कमजोर हुजूर।।
*
जिनको समझा था निकट, वे ही निकले दूर।
देख रहा जग बदन की, सुंदरता भरपूर।
*
मन सुंदर हो, सबल हो, लिए खुदाई नूर।
शैफाली सा महकता, पल-पल लिए सुरूर।।
*
नेह नर्मदा 'सलिल' है, निर्मल विमल अथाह।
शिला संग पर रह गई, श्यामल हो मगरूर।।
*
कल न गंवाएं व्यर्थ कर, कल की चिंता आप।
किलकिल तज कलकल करें, रहें न खुद से दूर।।
***

कोई टिप्पणी नहीं: