चित्र पर कविता
*
हाथों में प्याला रखता हूँ
दिल हिम्मतवाला रखता हूँ.
*
हिंदी सा उजला तन लिखें
इंग्लिश-मन काला रखता हूँ.
*
माटी हो, माटी को घुरूँ
माटी में हाला रखता हूँ.
*
छप्पन इंची सीने के सँग
दिल-दिमाग आला रखता हूँ
*
अलगू-जुम्मन को फुसलाने
क्यों बोलूँ खाला रखता हूँ.
*
दिखे मंच पर सिर्फ सचाई
पीछे घोटाला रखता हूँ
*
नफरत की पैनी नोकों पर
'सलिल' स्नेह-छाला रखता हूँ
*
सत्ता की मधुशाला में भी
जनमत गौशाला रखता हूँ.
***
*
हाथों में प्याला रखता हूँ
दिल हिम्मतवाला रखता हूँ.
*
हिंदी सा उजला तन लिखें
इंग्लिश-मन काला रखता हूँ.
*
माटी हो, माटी को घुरूँ
माटी में हाला रखता हूँ.
*
छप्पन इंची सीने के सँग
दिल-दिमाग आला रखता हूँ
*
अलगू-जुम्मन को फुसलाने
क्यों बोलूँ खाला रखता हूँ.
*
दिखे मंच पर सिर्फ सचाई
पीछे घोटाला रखता हूँ
*
नफरत की पैनी नोकों पर
'सलिल' स्नेह-छाला रखता हूँ
*
सत्ता की मधुशाला में भी
जनमत गौशाला रखता हूँ.
***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें