कुल पेज दृश्य

शनिवार, 15 जनवरी 2011

समय-समय का फेर विजय कौशल

समय-समय का फेर 

विजय कौशल 
*
 ४०  वर्ष की उमे में कुछ मित्र मिले, रात्रि भोज के लिये ओशन व्यू रेस्टारेंट मे में जाने का निर्णय हुआ चूँकि वहाँ की युवा बार बालाएँ छोटे कपडे पहनती थीं. 

४०  वर्ष की उम्र में कुछ मित्र मिले, रात्रि भोज के लिये ओशन व्यू रेस्टारेंट मे में जाने का निर्णय हुआ चूँकि वहाँ की युवा बार बालाएँ छोटे कपडे पहनती थीं.  


१० साल बाद ५०  वर्ष की उम्र में वे मित्र फिर मिले, रात्रि भोज के लिये ओशन व्यू रेस्टारेंट मे में जाने का निर्णय हुआ चूँकि वहाँ का भोजन स्वादिष्ट था तथा सुरा-पान की बढ़िया व्यवस्था थी. 

१० साल बाद ६०  वर्ष की उम्र में वे मित्र फिर मिले, रात्रि भोज के लिये ओशन व्यू रेस्टारेंट मे में जाने का निर्णय हुआ चूँकि वहाँ शांति तथा समुद्र के सुंदर दृश्य थे.

१० साल बाद ७०  वर्ष की उम्र में वे मित्र एक बार फिर मिले, रात्रि भोज के लिये ओशन व्यू रेस्टारेंट मे में जाने का निर्णय हुआ चूँकि वहाँ ऊपर चढ़ाने के लिये स्वचालित एलीवेटर तथा व्हील चिर उपलब्ध थी. 

१० साल बाद ८०  वर्ष की उम्र में वे मित्र फिर मिले, रात्रि भोज के लिये ओशन व्यू रेस्टारेंट मे में जाने का निर्णय हुआ चूँकि वे वहाँ इसके पहले कभी नहीं गये थे.  
 
Batch mates get together

Friends aged 40 years discussed where they should meet for dinner. 


Finally it was agreed upon that they should meet at the Ocean View restaurant because the waitresses there had low cut blouses and were very young.

10 years later, at 50 years of age, the group once again discussed where they should meet for dinner. Finally, it was agreed that they should meet at the Ocean View restaurant because the food there was better than most places and the wine selection was extensive.

10 years later, at 60 years of age, the group once again discussed where they should meet for dinner. Finally it was agreed that they should meet at the Ocean View restaurant because they could eat there in peace and quiet and the restaurant had a beautiful view of the ocean.

10 years later, at 70 years of age, the group once again discussed where they should meet for dinner. Finally it was agreed that they should meet at the Ocean View restaurant because the restaurant was wheelchair-accessible and they even had an elevator.

10 years later, at 80 years of age, the group once again discussed where they should meet for dinner. Finally it was agreed that they should meet at the Ocean View restaurant because they had never been there before!

कोई टिप्पणी नहीं: