स्मृति गीत: संजीव 'सलिल'
सृजन विरासत
तुमसे पाई...
*
अलस सवेरे
उठते ही तुम,
बिन आलस्य
काम में जुटतीं.
सिगडी, सनसी,
चिमटा, चमचा
चौके में
वाद्यों सी बजतीं.
देर हुई तो
हमें जगाने
टेर-टेर
आवाज़ लगाई.
सृजन विरासत
तुमसे पाई...
*
जेल निरीक्षण
कर आते थे,
नित सूरज
उगने के पहले.
तव पाबंदी,
श्रम, कर्मठता
से अपराधी
रहते दहले.
निज निर्मित
व्यक्तित्व, सफलता
पाकर तुमने
सहज पचाई.
सृजन विरासत
तुमसे पाई...
*
माँ!-पापा!
संकट के संबल
गए छोड़कर
हमें अकेला.
विधि-विधान ने
हाय! रख दिया
है झिंझोड़कर
विकट झमेला.
तुम बिन
हर त्यौहार अधूरा,
खुशी पराई.
सृजन विरासत
तुमसे पाई...
*
यह सूनापन
भी हमको
जीना ही होगा
गए मुसाफिर.
अमिय-गरल
समभावी हो
पीना ही होगा
कल की खातिर.
अब न
शीश पर छाँव,
धूप-बरखा मंडराई.
सृजन विरासत
तुमसे पाई...
*
वे क्षर थे,
पर अक्षर मूल्यों
को जीते थे.
हमने देखा.
कभी न पाया
ह्रदय-हाथ
पल भर रीते थे
युग ने लेखा.
सुधियों का
संबल दे
प्रति पल राह दिखाई..
सृजन विरासत
तुमसे पाई...
*
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कुल पेज दृश्य
मंगलवार, 10 नवंबर 2009
स्मृति गीत: संजीव 'सलिल'
चिप्पियाँ Labels:
-acharya sanjiv 'salil',
geet,
nav geet,
shok geet,
smriti geet
आचार्य संजीव वर्मा सलिल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
4 टिप्पणियां:
बहुत सुन्दर गीत!!
संजीव जी आज बहुत दिनों पश्चात इधर आना हुआ । यह गीत सुन्दर लगा । और कैसे है आप ? रमेश जी से हमारी मुलाकात होती रहती है आपको याद करते है ।
November 3, 2009 10:32 PM
आदरणीय मामाजी सादर प्रणाम, स्मृतिगीत "सृजन विरासत तुमसे पाई" आपने इस गीत में माँ-पापा के दैनिक जीवन के कार्यो का बड़ा ही मर्मस्पर्शी चित्रण किया,बच्चो के लिए माँ-पापा बरगद की छाव के समान होते है, गीत की मार्मिक पंक्ति "माँ-पापा संकट के संबल गए छोड़कर हमे अकेला....."को पढ़कर मन द्रवित हो गया,सरल शब्दों में भावप्रधान,मार्मिकगीत है. इस गीत के लिए मेरी हार्दिक शुभ-कामनाये .
भावनाओं की मार्मिकता......मन को बेध गयी.
एक टिप्पणी भेजें