कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 17 जनवरी 2012

Subject: Clever ideas to make life easier Clever Ideas to Make Life Easier

Subject:  Clever ideas to make life easier

Clever  Ideas to Make Life Easier

Why didn’t I think of that?! We guarantee you’ll
be uttering those words more than once at these
ingenious little tips, tricks and ideas that solve
everyday problems.
Click to join World Malayali Club
Hull strawberries easily using a straw.
Click to join World Malayali Club
Rubbing a walnut over scratches in your furniture
will disguise dings and scrapes.

Click to join World Malayali Club
Remove crayon masterpieces from your TV or
computer screen with WD40.


Stop cut apples browning in your child’s lunch box
by securing with a rubber band.


Overhaul your linen cupboard, store bed linen sets
inside one of their own pillowcases and there will
be no more hunting through piles for a match.


Pump up the volume by placing your iPhone & iPod
in a bowl. The concave shape amplifies the music.


Re-use a wet-wipes container to store plastic bags.


Add this item to your beach bag. Baby powder
gets sand off your skin easily, who knew?!

Click to join World Malayali Club
Attach a Velcro strip to the wall to store soft toys.


Use wire to make a space to store gift wrap rolls
against the ceiling, rather than cluttering up the
floor.

Click to join World Malayali Club
Find tiny lost items like earrings by putting a
stocking over the vacuum hose.


Make an instant cupcake carrier by cutting
crosses into a box lid.


For those who can’t stand the scrunching and
bunching: how to perfectly fold a fitted sheet.


Forever losing your bathroom essentials? Use
magnetic strips to store bobby pins, tweezers
and clippers, behind a vanity door


Store shoes inside shower caps to stop dirty
soles rubbing on your clothes. And you can
find them in just about every hotel.

Click to join World Malayali Club
A muffin pan becomes a craft caddy. Magnets
hold the plastic cups down to make them
tip-resistant.


Bread tags make the perfect cord labels.


Bake cupcakes directly in ice-cream cones, so
much more fun and easier for kids to eat.

Click to join World Malayali Club
Microwave your own popcorn in a plain brown paper
bag. Much healthier and cheaper than the packet
stuff.


Install a tension rod to hang your spray bottles.

Click to join World Malayali Club
Turn your muffin pan upside down, bake cookie-dough
over the top and voila, you have cookie bowls for fruit
or ice-cream.

Click to join World Malayali Club
Freeze Aloe Vera in ice-cube trays for soothing
sunburn relief.

Click to join World Malayali Club
Create a window-box veggie patch using guttering.

मंगलवार, 10 जनवरी 2012

सँग चले दोहा-यमक: --संजीव 'सलिल'

सँग चले दोहा-यमक
संजीव 'सलिल'
*
चल न अकेले चलन है, चलना सबके साथ.
कदममिलाकर कदम से, लिये हाथ में हाथ..
*
सर गम हो अनुभव अगर, सरगम दे आनंद.
झूम-झूमकर गाइए, गीत गजल नव छंद..
*
कम ला या ज्यादा नहीं, मुझको किंचित फ़िक्र.
कमला-पूजन कर- न कर, धन-संपद का ज़िक्र..
*
गमला ला पौधा लगा, खुशियाँ मिलें अनंत.
गम लाला खो जायेंगे, महकें दिशा-दिगंत..
*
ग्र कोशिश चट की नहीं, होगी मंजिल दूर.
चटकी मटकी की तरह, सृष्टि लगे बेनूर..
*
नाम रखा शिशु का नहीं, तो रह अज्ञ अनाम.
नाम रखा यदि बड़े का, नाम हुआ बदनाम..
*
लाला ला ला कह मँगे, माखन मिसरी खूब.
मैया प्रीत लुटा रहीं, नेह नर्मदा डूब..
*
आँसू जल न बने अगर, दिल की जलन जनाब.
मिटे न कम हो तनिक भी, टूटें पल में ख्वाब..
*
छप्पर छाया तो मिली, सिर पर छाया मीत.
सोजा पाँव पखार कर, घर हो स्वर्ग प्रतीत..
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



रचना-प्रति रचना: कुसुम सिन्हा-संजीव 'सलिल

मेरी एक कविता
सांसों में महकता था चन्दन
आँखों में सपने फुले थे  ल
लहराती आती थी बयार
बालों को छेड़कर जाती थी
                   जब तुम बसंत बन थे आये
 जब शाम  घनेरी जुल्फों  से
पेड़ों को ढकती आती थी
चिड़िया भी मीठे  कलरव से
मन के सितार पर गाती थी
                    जब तुम बसंत बन थे आये
खुशियों  के बदल भी जब तब
मन के आंगन   घिर आते थे
 मन नचा करता मोरों  सा
कोयल कु कु  कर जाती थी
                      जब तुम बसंत बन थे आये
 तुम क्या रूठे   की जीवन से
अब तो खुशियाँ ही  रूठ गईं
मेरे आंगन से खुशियों के
पंछी  आ आ कर लौट गए
                       जब तुम बसंत बन थे आये
साँझ ढले   अंधियारे   संग
यादें उनकी आ जाती हैं
रात रात भर रुला   मुझ्रे
बस सुबह हुए ही जाती हैं


आदरणीय कुसुम जी!
मर्मस्पर्शी रचना हेतु साधुवाद... प्रतिक्रियास्वरूप प्रतिपक्ष प्रस्तुत करती पंक्तियाँ आपको समर्पित हैं.
प्रति गीत :
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
संजीव 'सलिल'
*
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*
मेरा जीवन वन प्रांतर सा
उजड़ा उखड़ा नीरस सूना-सूना.
हो गया अचानक मधुर-सरस
आशा-उछाह लेकर दूना.
उमगा-उछला बन मृग-छौना
जब तुम बसंत बन थीं आयीं..
*
दिन में भी देखे थे सपने,
कुछ गैर बन गये थे अपने.
तब बेमानी से पाये थे
जग के मानक, अपने नपने.
बाँहों ने चाहा चाहों को
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*
तुमसे पाया विश्वास नया.
अपनेपन का आभास नया.
नयनों में तुमने बसा लिया
जब बिम्ब मेरा सायास नया?
खुद को खोना भी हुआ सुखद
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*
अधरों को प्यारे गीत लगे
भँवरा-कलिका मन मीत सगे.
बिन बादल इन्द्रधनुष देखा
निशि-वासर मधु से मिले पगे.
बरसों का साथ रहा पल सा
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*
तुम बिन जीवन रजनी-'मावस
नयनों में मन में है पावस.
हर श्वास चाहती है रुकना
ज्यों दीप चाहता है बुझना.
करता हूँ याद सदा वे पल
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*
सुन रुदन रूह दुःख पायेगी.
यह सोच अश्रु निज पीता हूँ.
एकाकी क्रौंच हुआ हूँ मैं
व्याकुल अतीत में जीता हूँ.
रीता कर पाये कर फिर से
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*
तुम बिन जग-जीवन हुआ सजा
हर पल चाहूँ आ जाये कजा.
किससे पूछूँ क्यों मुझे तजा?
शायद मालिक की यही रजा.
मरने तक पल फिर-फिर जी लूँ
जब तुम बसंत बन थीं आयीं...
*******
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in







सोमवार, 9 जनवरी 2012

नीर-क्षीर दोहा यमक: -- संजीव 'सलिल'

नीर-क्षीर दोहा यमक
संजीव 'सलिल'
*
कभी न हो इति हास की, रचें विहँस इतिहास.
काल करेगा अन्यथा, कोशिश का उपहास.
*
रिसा मकान रिसा रहे, क्यों कर आप हुजूर?
पानी-पानी हो रहे, बादल-दल भरपूर..
*
दल-दल दलदल कर रहे, संसद में है कीच
नेता-नेता पर रहे लांछन-गंद उलीच.. 
*
धन का धन उपयोग बिन, बन जाता है भार.
धन का ऋण, ऋण दे डुबा, इज्जत बीच बज़ार..
*
माने राय प्रवीण की, भारत का सुल्तान.
इज्जत राय प्रवीण की, कर पाये सम्मान..
*
कभी न कोई दर्द से, कहता 'तू आ भास'.
सभी कह रहे हर्ष से, हो हर पल आभास..
*
बीन बजाकर नचाते, नित्य सँपेरे नाग.
बीन रहे रूपये पुलक, बुझे पेट की आग..
*
बस में बस इतना बचा, कर दें हम मतदान.
किन्तु करें मत दान मत, और न कुछ आदान..
*
नपना सबको नापता,  नप ना पाता आप.
नपने जब नपने गये, विवश बन गये नाप..
*

Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



गले मिले दोहा यमक : -- संजीव 'सलिल'

गले मिले दोहा यमक
संजीव 'सलिल'
*
दस सिर तो देखे मगर, नौ कर दिखे न दैव.
नौकर की ही चाह क्यों, मालिक करे सदैव..
*
करे कलेजा चाक री, लगे चाकरी सौत.
सजन न आये चौथ पर, अरमानों की मौत..
*
बिना हवा के चाक पर, है सरकार सवार.
सफर करे सर कार क्यों?, परेशान सरदार..
*
चाक जनम से घिस रहे, कोई न समझे पीर.
पीर सिया की सलिल थी, राम रहे प्राचीर..
*
कर वट की आराधना, ब्रम्हदेव का वास.
करवट ले सो चैन से, ले अधरों पर हास..
*
पी मत खा ले जाम तू, गह ले नेक सलाह.
जाम मार्ग हो तो करे, वाहन-इंजिन दाह..
*
माँग न रम पी ले शहद, पायेगा नव शक्ति.
नरम जीभ टूटे नहीं, टूटे रद की पंक्ति..
*
कर धन गह कर दिवाली, मना रहे हैं रोज.
करधन-पायल ठुमकतीं, क्यों करिए कुछ खोज?
*
सीना चीरें पवनसुत, दिखे राम का नाम.
सीना सीना जानता, कहिये कौन अनाम?
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



रविवार, 8 जनवरी 2012

रचना-प्रति रचना: महेश चन्द्र गुप्त ख़लिश-संजीव वर्मा

रचना-प्रति रचना
ताबीर जिस की कुछ नहीं, बेकार का वो ख़्वाब हूँ 

महेश चन्द्र गुप्त ख़लिश

ताबीर जिसकी कुछ नहीं, बेकार का वो ख़्वाब हूँ
कोई जिसे समझा नहीं मैं वो अजब किताब हूँ
 
न रंग है न रूप है, मैं फूल हूँ खिजाओं का
मीज़ान जिसका है सिफ़र वो ना-असर हिसाब हूँ
 
जो आँसुओं को सोख कर भीतर ही भीतर रहे नम
बाहर से दिखे मखमली वो रेशमी हिजाब हूँ
 
हस्ती मेरी किस काम की जीवन ही मेरा घुट गया
जो उम्र-कैद पा चुकी, बोतल की वो शराब हूँ
 
लिखता तो हूँ गज़ल ख़लिश, न शायरों में नाम है
जिस की रियासत न कोई वो नाम का नवाब हूँ.
 
ताबीर = स्वप्नफल
खिजा = पतझड़
मीज़ान = जोड़, कुल जमा
 *
मुक्तिका: संजीव वर्मा
*
ताबीर चाहे हो न हो हसीन एक ख्वाब हूँ.
पढ़ रहे सभी जिसे वो प्यार की किताब हूँ..


अनादि हूँ, अनंत हूँ, दिशाएँ हूँ, दिगंत हूँ.
शून्य हूँ ये जान लो, हिसाब बेहिसाब हूँ..

मुस्कुराता अश्रु हूँ, रो रही हँसी हूँ मैं..
दिख रहा  हिजाब सा, लग रहा खिजाब हूँ..
 
दिख रहा अतीत किन्तु आज भी नवीन हूँ.
दे रहा मजा अधिक-अधिक कि ज्यों शराब हूँ..
 
ले मिला मैं कुछ नहीं, दे चला मैं कुछ नहीं.
खाली हाथ फिर रहा दिल का मैं नवाब हूँ..

'सलिल' खलिश बटोरता, लुटा रहा गुलाब हूँ.
जवाब की तलाश में, सवाल लाजवाब हूँ..
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in

शनिवार, 7 जनवरी 2012

भोजपुरी के संग: दोहे के रंग --संजीव 'सलिल'

भोजपुरी के संग: दोहे के रंग


संजीव 'सलिल'

भइल किनारे जिन्दगी, अब के से का आस?
ढलते सूरज बर 'सलिल', कोउ न आवत पास..
*
अबला जीवन पड़ गइल, केतना फीका आज.
लाज-सरम के बेंच के, मटक रहल बिन काज..
*
पुड़िया मीठी ज़हर की, जाल भीतरै जाल.
मरद नचावत अउरतें, झूमैं दै-दै ताल..
*
कवि-पाठक के बीच में, कविता बड़का सेतु.
लिखे-पढ़े आनंद बा, सब्भई जोड़े-हेतु..
*
रउआ लिखले सत्य बा, कहले दूनो बात.
मारब आ रोवन न दे, अजब-गजब हालात..
*
पथ ताकत पथरा गइल, आँख- न दरसन दीन.
मत पाकर मतलब सधत, नेता भयल विलीन..
*
हाथ करेजा पे धइल, खोजे आपन दोष.
जे नर ओकरा सदा ही, मिलल 'सलिल' संतोष..
*
मढ़ि के रउआ कपारे, आपन झूठ-फरेब.
लुच्चा बाबा बन गयल, 'सलिल' न छूटल एब..
*
कवि कहsतानी जवन ऊ, साँच कहाँ तक जाँच?
सार-सार के गह 'सलिल', झूठ-लबार न बाँच..
***************************************
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम

गुरुवार, 5 जनवरी 2012

चंद चौपदे: --संजीव 'सलिल'

चंद चौपदे
संजीव 'सलिल'
*
ज़िन्दगी है कि जिए जाते हैं.
अश्क अमृत सा पिए जाते हैं.
आह भरना भी ज़माने को गवारा न हुआ
इसलिए होंठ चुपचाप सिये जाते हैं..
*
नेट ने जेट को था मार दिया.
हमने भी दिल को तभी हार दिया.
नेट अब हो गया जां का बैरी.
फिर भी हमने उसे स्वीकार किया..
*
ज़िन्दगी हमेशा बेदाम मिली.
काम होते हुए बेकाम मिली.
मंजिलें कितनी ही सर की इसने-
फिर भी हमेशा नाकाम मिली..
*
छोड़कर छोड़ कहाँ कुछ पाया.
जो भी छोड़ा वही ज्यादा भाया.
जिसको छोड़ा उसी ने जकड़ा है-
दूर होकर न हुआ सरमाया..
*
हाथ हमदम का पकड़ना आसां
साथ हमदम के मटकना आसां
छोड़ना कहिये नहीं मुश्किल क्या?
माथ हमदम के चमकना आसां..
*
महानगर में खो जाता है अपनापन.
सूनापन भी बो जाता है अपनापन.
कभी परायापन गैरों से मिलता है-
देख-देखकर रो जाता है अपनापन..
*
फायर न हो सके मिसफायर ही हो गये.
नेट ना हुए तो वायर ही हो गये.
सारे फटीचरों की यही ज़िंदगी रही-
कुछ और न हुए तो शायर ही हो गये..
*
हाय अब तक न कुछ भी लिख पाया.
खुद को भी खुद ही नहीं दिख पाया.
जो हुआ, हुआ खुदा खैर करे.
खुद को सबसे अधिक नासिख पाया..
*
अब न दम और न ख़म बाकी है.
नहीं मैखाना है, न साकी है.
जिसने सबसे अधिक गुनाह किये-
उसका दावा है वही पाकी है..
*
चाहा सम्हले मगर बहकती है.
भ्रमर के संग कली चहकती है.
आस अंगार, साँस की भट्टी-
फूँक कोशिश की पा दहकती है..
*
हमने खुद को भले गुमनाम किया.
जगने हमको सदा बदनाम किया.
लोग छिपकर गुनाहकर पुजते-
 हम पिटे, पुण्य सरेआम किया..
*
Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



मंगलवार, 3 जनवरी 2012

दोहा सलिला: दोहा-यमक-मुहावरे, मना रहे नव साल --संजीव 'सलिल'

दोहा सलिला:
दोहा-यमक-मुहावरे, मना रहे नव साल
संजीव 'सलिल'
*
बरस-बरस घन बरस कर, तनिक न पाया रीत.
बदले बरस न बदलती, तनिक प्रीत की रीत..
*
साल गिरह क्यों साल की, होती केवल एक?
मन की गिरह न खुद खुले, खोलो कहे विवेक..
*
गला काट प्रतियोगिता, कर पर गला न काट.
गला बैर की बर्फ को, मन की दूरी पाट..
*
पानी शेष न आँख में, यही समय को पीर.
पानी पानी हो रही, पानी की प्राचीर..
*
मन मारा, नौ दिन चले, सिर्फ अढ़ाई कोस.
कोस रहे संसार को, जिसने पाला पोस..
*
अपनी ढपली उठाकर, छेड़े अपना राग.
राग न विराग न वर सका, कर दूषित अनुराग..
*
गया न आये लौटकर, कभी समय सच मान.
पल-पल का उपयोग कर, करो समय का मान..
*
निज परछाईं भी नहीं, देती तम में साथ.
परछाईं परछी बने, शरणागत सिर-माथ..
*
दोहा यमक मुहावरे, मना रहे नव साल.
साल रही मन में कसक, क्यों ना बने मिसाल?
*
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



रविवार, 1 जनवरी 2012

नव वर्ष पर नवगीत: महाकाल के महाग्रंथ का --संजीव 'सलिल'

नव वर्ष पर नवगीत: महाकाल के महाग्रंथ का --संजीव 'सलिल'

नव वर्ष पर नवगीत


संजीव 'सलिल'

*
महाकाल के महाग्रंथ का

नया पृष्ठ फिर आज खुल रहा....

*
वह काटोगे,

जो बोया है.

वह पाओगे,

जो खोया है.

सत्य-असत, शुभ-अशुभ तुला पर

कर्म-मर्म सब आज तुल रहा....
*
खुद अपना

मूल्यांकन कर लो.

निज मन का

छायांकन कर लो.

तम-उजास को जोड़ सके जो

कहीं बनाया कोई पुल रहा?...

*
तुमने कितने

बाग़ लगाये?

श्रम-सीकर

कब-कहाँ बहाए?

स्नेह-सलिल कब सींचा?

बगिया में आभारी कौन गुल रहा?...

*

स्नेह-साधना करी

'सलिल' कब.

दीन-हीन में

दिखे कभी रब?

चित्रगुप्त की कर्म-तुला पर

खरा कौन सा कर्म तुल रहा?...

*
खाली हाथ?

न रो-पछताओ.

कंकर से

शंकर बन जाओ.

ज़हर पियो, हँस अमृत बाँटो.

देखोगे मन मलिन धुल रहा...

**********************

http://divyanarmada.blogspot.com/

नव वर्षमंगलमय हो deepti gupta ✆ drdeepti25@yahoo.co.in

      वसुधैव  कुटुम्बकम्

नव वर्ष की शुभकामनाएँ / नव वर्षमंगलमय हो
नव  वर्षाची शुभेच्छा (मराठी)
नवे साल दी बधाईयाँ (पंजाबी)
नूतन  वर्षाभिनन्दन (गुजराती)
नुआ  बर्षा  शुभेच्छा  (उडिया)
नव्यु  साल मुबारक  होजे  (सिंधी)  
शुवो   नबो  बर्षो  (बंगाली)
Bonne  Annee (French)  
Prosit  Neujahr (German)
Felice  Anno  Nuovo (Italian) 
Szczesliwego Nowego Roku  (Polish) 
S  Novim Godom (Russian)

Let us   have a look  around  the amazing world.  It  is  simply  beautiful....!

                                                                            Deepti


 
  The world's highest chained carousel, located in Vienna , at a height of 117 meters.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000yxb77/g21
Thor's Well a/k/a "the gates of the dungeon" on Cape Perpetua, Oregon. At moderate tide and strong surf, flowing water creates a fantastic landscape
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z04gr/g21 

Emerald Lake in the crater of an extinct volcano. Tongariro National Park - New Zealand
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z1x80/g21 

Restaurant on a cliff on the east coast of Zanzibar . Depending on the tide the restaurant can be reached both on foot and by boat.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z20ec/g21 
Office of Selgas Cano in Madrid
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z3wa1/g21 

Desert with Phacelia (Scorpion Weed). Flowering once in several years.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z50fr/g21 

Balloons in Cappadocia .
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z64wd/g21 

Dubai. The view from the skyscraper BurjKhalifa. The height of buildings is 828 m (163 floors).
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000z9h8k/g21
And this is the view down
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/00111edt/g21 

These trees grow in the forest near Gryfino, Poland. The cause of the curvature is unknown
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zcpp1/g21 

The border between Belgium and the Netherlands in a cafe
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zfe1s/g21 

Twice a year in the Gulf of Mexico rays migrate. About 10 thousand stingrays swim from the Yucatan Peninsula to Florida in the spring and back in the fall.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zgrkg/g21

In the resort town of Skagen you can watch an amazing natural phenomenon. This city is the northernmost point of Denmark, where the Baltic and North Seas meet. The two opposing tides in this place can not merge because they have different densities.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zhspy/g21 

In the Chinese province of Shandong is a bridge across the Gulf of Jiaozhou . The bridge length over 36 km is calculated for eight car lanes, and is the longest sea bridge in the world.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zpqd2/g21 

Day and night. The monument in Kaunas , Lithuania
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zq1rc/g21

An unusual tunnel in California 's Sequoia National Park
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zryfx/g21
This statue, created by Bruno Catalano, is located in France
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zttg7/g21 



The longest traffic jam in the world recorded in China . Its length is 260 kilometers
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zxcy7/g21

Paris computer games store. In fact, the floor is absolutely flat.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/000zyp7c/g21 

Marcus Levine - slaughtering an artist in the literal sense. He creates his paintings by nailing a white wooden panel. At his latest series of paintings exhibited in a gallery in London, Marcus has sp
In the city of Buford , WY (USA) lives just one person. He works as a janitor and as a mayor.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/001015se/g21 

Autumn camouflage
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/00104y5y/g21 

Haus Rizzi - Germany .
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/00107yzr/g21 

Lena Pillars. Russia , the Lena River .
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/00108w7r/g21 

Banpo Bridge in Seoul , South Korea
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/001093r6/g21 

Favelas of Brazil . The boundary between wealth and poverty.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010apfd/g21 

Lost paradise in the Indian Ocean . Isle of Lamu.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010bxsk/g21 

Balcony of floor 103 in Chicago .
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010cw1b/g21

From the outside it looks like
http://www.bloginday.ru/img/pics_uploaded/20100208_133517.jpg 

View of the sunset from inside the wave.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010dkt4/g21 
This is a unique geological phenomenon known as Danxia landform. These phenomena can be observed in several places in China . This example is located in Zhangye, Province of Gansu. The color is the result of an accumulation for millions of years of red sandstone and other rocks.
???
dhttp://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010ea2r/g21

In northwestern Montana , USA . The water is so transparent that it seems that this is a quite shallow lake. In fact, it's very deep.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010fh6s/g21 

Airport in the Maldives is located on an artificial island in the middle of the Indian Ocean
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010g25x/g21 

Lighthouse guard in Mare , France must be one of the most courageous people on the planet!  Not everyone will have a smoke in such weather, and in such a place!
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010rtz1/g21 

Photo of storm in Montana , USA , 2010
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010stbc/g21 

Skyscraper-Crescent Crescent Moon Tower ( Dubai )
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010t1tg/g21 
Heavy fog in Sydney , which enveloped the whole city
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010w9tr/g21 

The river above the river: Magdeburg Water Bridge, Germany.
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/0010xqy0/g21 

Morning Glory - kind of clouds observed in the Gulf of Carpentaria in northern Australia
http://pics.livejournal.com/neferjournal/pic/00112pse/g21