कुल पेज दृश्य

बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

नवगीत: आओ! मिलकर बाँटें-खायें... -आचार्य संजीव 'सलिल'

नवगीत

आचार्य संजीव 'सलिल'

आओ! मिलकर
बाँटें-खायें...
*
करो-मरो का
चला गया युग.
समय आज
सहकार का.
महजनी के
बीत गये दिन.
आज राज
बटमार का.
इज्जत से
जीना है यदि तो,
सज्जन घर-घुस
शीश बचायें.
आओ! . मिलकर
बाँटें-खायें...
*
आपा-धापी,
गुंडागर्दी.
हुई सभ्यता
अभिनव नंगी.
यही गनीमत
पहने चिथड़े.
ओढे है
आदर्श फिरंगी.
निज माटी में
नहीं जमीन जड़,
आसमान में
पतंग उडाएं.
आओ! मिलकर
बाँटें-खायें...
*
लेना-देना
सदाचार है.
मोल-भाव
जीवनाधार है.
क्रय-विक्रय है
विश्व-संस्कृति.
लूट-लुटाये
जो-उदार है.
निज हित हित
तज नियम कायदे.
स्वार्थ-पताका
मिल फहरायें.
आओ! . मिलकर
बाँटें-खायें...
*****************
दिव्यनर्मदा.ब्लॉगस्पॉट.कॉम

5 टिप्‍पणियां:

मुकेश कुमार तिवारी ने कहा…

मुकेश कुमार तिवारी

आचार्य जी!

इस दौर का कच्चा चिटठा लगा यह नवगीत.

लेना-देना सदाचार है
मोल-भाव जीवनाधार है
क्रय-विक्र है विश्व-संस्कृति
लूट-लुटाये जो उदार है.
निज हित हित
तज नियम-कायदे
स्वार्थ पताका
मिल फहरायें.
आओ! मिलकर बाँटें-खायें.

बहुत ही अच्छा लगा यह बंद.

सादर

संगीता पुरी ने कहा…

सुन्दर विचारों से युक्त रचना के लिए शुक्रिया.

डॉ. अजित गुप्ता ने कहा…

आओ मिलकर बाँटें-खायें...

सजी दीवाली
दीपक बोला
तेल पी गयी
बाती सारी.

इस मँहगाई में इतना मिल पाये
आओ! मिलकर बाँटें-खायें...

दीपावली की शभकामनाएँ. हम तो परस्पर प्रेम बाँटकर ही आनंद लेंगे.

Mrs. Asha Joglekar ने कहा…

वाह! वाह!!

सटीक समयानुकूल रचना.

आपको बधाई कविता की भी और दीवाली की भी.

Unknown ने कहा…

अखिलेश के हाईटेक चुनावी रथ से चाचा शिवपाल गायब
Readmore todaynews18.com https://goo.gl/qTGJmy