कुल पेज दृश्य

piramid kavita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
piramid kavita लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

पिरामिड कविता

पिरामिड कविता 

हूँ 
भीरु, 
डरता 
हूँ पाप से. .
न हो सकता 
भारत का नेता
डरता हूँ आप से.
*
है
कौन
जो रोके,
मेरा मन
मुझको टोंके,
गलती सुधार.
भयभीत मत हो.
*
जो
करे
फायर
दनादन
बेबस पर.
बहादुर नहीं
आतंकी है कायर.
*
हूँ
नहीं
सुरेश,
न नरेश,
आम आदमी.
थोडा डरपोंक
कुछ बहादुर भी.
*
मैं
देखूँ
सपने.
असाहसी
कतई नहीं.
बनाता उनको
हकीकत हमेशा.
*
२९.३.२०१८