कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

द्विपदियाँ

एक रचना:
पौधा पेड़ बनाओ
*
काटे वृक्ष, पहाडी खोदी, खो दी है हरियाली.
बदरी चली गयी बिन बरसे, जैसे गगरी खाली.
*
खा ली किसने रेत नदी की, लूटे नेह किनारे?
पूछ रही मन-शांति, रहूँ मैं किसके कहो सहारे?
*
किसने कितना दर्द सहा रे!, कौन बताए पीड़ा?
नेता के महलों में करता है, विकास क्यों क्रीड़ा?
*
कीड़ा छोड़ जड़ों को, नभ में बन पतंग उड़ने का.
नहीं बताता कट-फटकर, परिणाम मिले गिरने का.
*
नदियाँ गहरी करो, किनारे ऊँचे जरा उठाओ.
सघन पर्णवाले पौधे मिल, लगा तनिक हर्षाओ.
*
पौधा पेड़ बनाओ, पाओ पुण्य यज्ञ करने का.
वृक्ष काट क्यों निसंतान हो, कर्म नहीं मिटने का.
*
अगला जन्म बिगाड़ रहे क्यों, मिटा-मिटा हरियाली?
पाट रहा तालाब जो रहे , टेंट उसी की खाली. 
*
पशु-पक्षी प्यासे मारे जो, उनका छीन बसेरा.
अगले जनम रहे बेघर वह, मिले न उसको डेरा.
*
मेघ करो अनुकंपा हम पर, बरसाओ शीतल जल.
नेह नर्मदा रहे प्रवाहित, प्लावन करे न बेकल. 
*
६.७.२०१८, ७९९९५५९६१८

दोहा शतक: जगन्नाथ प्रसाद बघेल

दोहा शतक: डॉ. जगन्नाथ प्रसाद बघेल


जन्म - १ जनवरी, १९५४ (सरकारी ). गाँव सीस्ता, जिला मथुरा (उ.प्र.). 
शिक्षा - एम.एससी., एम. ए., पीजीडी पत्रकारिता, पीएच.डी. 
जीविका व्यवसाय - पूर्व उप महाप्रबंधक (तकनीकी), महानगर  टेलीफोन निगम लि. मुंबई.
प्रकाशित साहित्य -  आठ पुस्तकें प्रकाशित, कई अन्य प्रकाशनाधीन ।
             काव्य - स्वप्न और समय, घुटने की पीर, युगशतपदी, ब्रज मंडल में, संस्कृति के आयाम
             इतिहास - अजपथ के कीर्तिपुरुष, ब्रज के लोकदेवता खुशहाली
             समाज शास्त्र - भारत के धनगर.  
अन्य -    संकलनों, अखबारों व पत्रिकाओं में यदा-कदा रचनाएं  प्रकाशित 
संपादन -   मुंबई के हिंदी कवि, मुंबई की हिंदी कवयित्रियाँ, युगीन काव्या. 
पुरस्कार - उ. प्र हिंदी संस्थान का इतिहास विधा के लिए ईश्वरी प्रसाद सर्जना पुरस्कार-२०१३ 
               तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का फणीश्वरनाथ रेणु पुरस्कार-२०१३ 
गतिविधियाँ - आजीवन सदस्य इंडियन हिस्ट्री काँग्रेस; जेएनयू, मालदा, त्रिवेन्द्रम एवं कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय सत्रों में शोध पत्र 
                अनेक साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं के साथ संलग्नता महिलाओं के नासिकाभूषण - नथ पर शोध कार्य। 
संपर्क: डी-२०४, प्लैजेंट पा्र्क, दहिसर पुल के पास, दहिसर (प),  मुंबई -४०००६८ 
            फोन - ९८६९०७८४८५, ९४१०६३९३२२ 
            ई मेल - drjpbaghel@gmail.com



हारा, बना गुलाम ही, भारत जितनी बार,
नहीं किसी भी देश ने झेलीं इतनी हार । 1
भारत की धरती बड़ी अद्भुत और विचित्र,
रणबाँकों का भी यहाँ बदला मूल चरित्र । 2
सारी दौलत देश की सिमट एक ही साथ,
जमा हो रही आजकल कुछ लोगों के हाथ। 3
मत पालो भ्रम ये कि जज देते ही हैं न्याय,
आखिर है इन्सान ही उनका भी समुदाय । 4
माना है जिस भूमि ने शारीरिक श्रम हेय,
भारत ही है वह जहाँ भिक्षाटन है श्रेय । 5
इतना भारी हो गया हमें भाग्य से मोह,
सहा भेद अन्याय सब नहीं किया विद्रोह । 6
अँधियारे का अर्थ है, उजियारे का लोप ,
अँधियारे पर ही लगे, दोष और आरोप । 7
अपने हित, अपनी खुशी, किसको नहीं पसन्द,
कौन, नहीं जो चाहता, जीवन में आनन्द । 8
कसिए सत के निकष पर, तब करिए स्वीकार,
सुजन मिलेंगे बहुत कम, दुर्जन कई हजार । 9

हमको जो सुख दे रहा, करिये उसका मान,
लेने से देना अधिक माना गया महान । 10
रसना बोली सीखना, वर्ष लगे बस तीन,
मुझको जीवन भर लगा, हुआ न वाक्-प्रवीन। 11
वे ही ईश्वर के निकट हरि के वही करीब
जिनके जीने से जियें अन्य अनेकों जीव । 12
घर की हालत सोचकर मत होईये अधीर,
हम से तो शिव की व्यथा है ज्यादा गंभीर । 13
बचिए उस वाचाल से, जो बोले रस घोल,
अप्रिय लगे लगता रहे, सुनिए साँचे बोल । 14
झुकना रुकना सीखिए रखिए गुप्त विचार,
समय देख सह लीजिए, असहनीय व्यवहार। 15
करिए मत वह जो लगे हमें न खुद अनुकूल,
बात चाहकर भी जिसे, नहीं सकें हम भूल । 16
बूझो उनसे विषय पर हो जिनका अधिकार
सुनो याद ऱख लो उन्हें जो हों नेक विचार । 17
त्यागी और पराक्रमी होवें जो विद्वान,
साधो उनसे जतनकर संगति का वरदान । 18
खल की टिकी न मित्रता धनलोभी का धर्म
यश न लालची का टिका दुर्जन का सत्कर्म । 19
जारी हो अतिचार यदि सहता नहीं समाज
राजा कैसा भी रहे, टिका न उसका राज । 20

जन्मा दिखलाने लगा पाँव हमें खुद पूत,
सपने में आने लगा हमें हमारा भूत । 21
कठिनाई के बाद ही साँप सके थे भाग
बदले में अब आ गए अधिक विषैले नाग। 22

करता क्यों मेहनत अरे नेता बनकर देख
तेरी किस्मत के सभी बदल जाएंगे लेख । 23
धोखे से करती नहीं वार कभी सरकार,
सीटी देकर चोर को कर देती हुशियार । 24
है जिसको कुछ ज्ञान की, दर्शन की अभिलाष,
भूखा तपसी हो जहाँ, जावे उसके पास । 25
सह ले जो अन्याय को रहे साधकर मौन,
हो सकता उससे भला, भला आदमी कौन । 26
बना रहे हैं योजना ताजमहल की आज,
कितने शाहजहाँ यहाँ, कितनी ही मुमताज। 27
चलता चूहों की यहाँ पकड़-छोड़ का खेल,
पिंजड़े वाले का हुआ, पकड़कार से मेल । 28
मैं कोशिश करता रहा, बनकर जिऊँ मनुष्य,
रोटी के जंजाल में बीत गया आयुष्य । 29
होता हो यदि मित्र का किसी तरह उत्कर्ष,
करे न प्रतिस्पर्धा तनिक, मन में हो न अमर्ष । 30
मानव बन पाना कभी नहीं रहा आसान,
चढ़ने पड़ते हैं यहाँ कई-कई सोपान । 31

आँखों वाले ढो रहे, अँधे हुए सवार,
तीर्थ मंत्रि-परिषद हुए, देश हुआ सरकार । 32
अंधे होते काईँयाँ, लेते लाभ टटोल,
उन्हें जवानी ढो रही, खुद की आँखें खोल । 33

हमने देखा ध्यान से दिन में नजर पसार,
लिए सड़क के पेट से, बँगलों ने आकार । 34
लेते ही पकड़े गए, रिश्वत रुपये पाँच,
पाँच लाख जिसने लिए, उसे न आई आँच । 35
चर्चा ये होने लगी, अखबारों में रोज,
नेताजी ने खा लिया दलितजनों का भोज । 36
मानेगा कोई नहीं भले बड़ा हो काम,
नाटक करने से सहज हो जाता है नाम । 37
तीनों भाई छोड़कर भागे जो दायित्व,
उनसे था शत्रुघ्न का ज्यादा श्लाघ्य कृतित्व । 38
गाली खाईं तीन तब, एक मिली आशीष,
तपसी चिमटा तानता, हम निपोरते खीस । 39
रोटी का भूला नहीं कुत्ते ने अहसान,
संकट के क्षण देखकर देने आया जान । 40
भाषा में से झलकते मानव के विश्वास,
शब्द शरण पाते रहे संस्कारों के पास । 41
अकुलाता है धन अगर हो जाता है श्रेय,
उछल बनाता रूप के दिखलावे को ध्येय । 42

शंका जन्मी ही नहीं उठा न कोई वाद,
शीघ्र हो गई पतिव्रता वह शादी के बाद । 43
हमको है निज धर्म से संस्कृति से अनुराग,
कूट-कूटकर के भरा जहाँ तपस्या-त्याग । 44

गलती कर मढ़ दीजिए किसी और पर दोष,
टोके कोई यदि कहीं, मत बैठो खामोश । 45
औरों का जो रच गए भाग्य और उत्थान,
खुद उनको देना पड़ा, प्राणों का बलिदान । 46
संकट में सूझा हमें सबसे सरल निदान,
भारत में नारा गढ़ो हल होगा आसान । 47
भारी है अचरज हमें, होता है संदेह,
यों ही तो होगा नहीं कोई जनक विदेह । 48
धन का बल का बुद्धि का होता जहाँ विकास,
आ ही जाता है वहाँ सहज आत्म-विश्वास । 49
अपना हित कैसे सधे, उत्तम यही उपाय,
बिना किसी का अहित कर अपना हित सध जाय । 50
करिए मत निर्णय कभी विज्ञापन ही देख,
बुद्धि लगाकर देखिए, मीन है, कि है मेख । 51
छापा सूरज पर पड़ा, अगले दिन चुपचाप,
नया ब्रांड बाजार में उतरा चंदा छाप । 52
तोता मैना एक-से, बोले उतना बोल,
जितना मालिक ने कहा, उतना ही मुँह खोल । 53

व्यापारी से कौन है बड़ा विश्व में वीर,
रख देता जो बदलकर धरती की तकदीर । 54
भारत के जैसे हुए लोग कहाँ बलवान,
निगल गए सूरज धरी धरती गैंद समान । 55

ज्ञानी हैं हम इसलिए, किए न आविष्कार,
हमें पता है एक दिन हरि लेंगे अवतार । 56
भीषण जल-संकट हुआ, रुष्ट हुआ भगवान,
जगह-जगह होने लगे, यज्ञों से आह्वान । 57
देहि देहि रटते हुए हम फैलाए हाथ,
युगों-युगों से माँगते कृपा करो हे नाथ । 58
बेड़ी डाले धर्म की श्रुति स्मृति नखत पुराण,
जन्म मृत्यु जीवन बँधा कैसे पावें त्राण । 59
हारा बिन संघर्ष ही भारत में विज्ञान,
देखी जो प्रतिकूलता छोड़ भगा मैदान । 60
मरते मंदिर तीर्थ में जहाँ हजारों भक्त,
पता नहीं क्यों हो गया है भगवान विरक्त । 61
पाया भारत में सदा वीरों ने सम्मान,
महावीर दो ही हुए वर्धमान हनुमान । 62
माना मोहक हैं वचन, हैं अभिराम वरांग,
वे गणिका, ये गणक हैं, दिखलाते पंचांग । 63
हमने ही पूजे जपे हमीं हुए आक्रांन्त,
युग बीते लेकिन हुए ग्रह न हमारे शान्त । 64

तारे देखे कर लिए नभ में अनुसंधान,
मेष वृषभ से मीन तक, ग्रहण-काल दिनमान । 65
नाड़ी की गति में छिपा जीवन का गतिमान,
इसी लिए जाता सदा नाड़ी पर ही ध्यान । 66

मन से तन ही श्रेष्ठ है, कहता विज्ञ समाज,
मन का रंजन कवि करे, तन-रंजन कविराज । 67
टोने जादू टोटके वशीकरण की मार,
पता नहीं क्यों आज तक देख सकी सरकार, 68
लात न मारो पेट पर लग जाता है पाप,
पुरुष भले ही चुप रहे पत्नी देती शाप । 69
अपना खुद उपकार कर किया पुण्य का काम,
कष्ट-मुक्ति की युक्ति को दिया धर्म का नाम । 70
योगी भोगी सन्त मुनि सबका एक मुकाम,
इस जीवन के बाद में मिले विष्णु का धाम । 71
गढ़ते हैं वे नर नए अपने मार्ग अनेक,
जिनकी बुद्धि कुशाग्र है, जिनका तीव्र विवेक । 72
नारी त्रिगुण स्वरूपिणी सत रज तम साकार,
हुआ प्रबल जो गुण, हुआ उसी तरह व्यवहार । 73
नजरें थीं सापेक्ष जब देखा आँख पसार,
अलग रूप हमको दिखा दुनिया का हर बार । 74
दिखती है दुनिया हमें अपनी रुचि अनुसार,
अपराधी को कठघरा दिखता है संसार । 75

रंग चुने हैं लोक ने कर वैचारिक जोख,
रंग जोगिया भक्ति का, ऋंगारिक है शोख । 76
लैला मजनूँ का हुआ प्रेम बहुत मशहूर,
तो भी उनसे रह गया पद पूजा का दूर । 77

ऋंगारी कवि ने किया प्रेयसियों का गान,
भोग्या में दिखला दिया देवी-सा पदमान । 78
राधा है बड़भागिनी भक्तों की आराध्य,
हुए भक्ति के नाम पर वर्णन बड़े असाध्य । 79
शब्दों में संस्कृति बसी, शब्द अर्थ के वाह,
क्या उत्कृष्ट, निकृष्ट क्या, मिल जाती है थाह । 80
वणिक हुआ कवि आज का बिक्री का अभ्यस्त,
अर्थ गुप्त रखने लगा होकर अर्थ परस्त । 81
संस्कृति की जड़ में बसा कीचड़ का संसार,
लगे पोसने में उसे धर्म और व्यापार । 82
इतने हैं वे वाकपटु इतने हैं गठजोड़,
लूट रहे हैं शान से लाखों लाख करोड़ । 83
कोई भी इस देश का हिन्दू सेवक-दास,
नहीं बना राजा कभी पढ़ देखा इतिहास । 84
ढीले बंधन जाति के थे जिस-जिस दौरान,
भारत पर असफल रहे, बाहर के अभियान। 85
मर्यादा का भान हो नीयत हो निष्पाप,
नहीं मानिये आप तब हिंसा में भी पाप। 86

गाँधी और रवीन्द्र
जन्मे दो दो युग-पुरुष, एक देश युग एक ।
युग ने दोनों का किया, मान सहित अभिषेक ।। 1 ।।
युग-वंदित युग-श्रेष्ठ द्वय, युग-दृष्टा द्वयमेव ।
पश्चिम के वे महात्मा, पूरब के गुरुदेव ।। 2।।
एक साथ दो दो उगे, भारत में आदित्य ।
देश-भक्ति जगमग हुई, ललित हुआ साहित्य ।।3।।
राष्ट्र-पिता इनका विरुद, उनका विरुद कवीन्द्र ।
मोहन मोहनदास गुण, रवि-गुण नाथ रवीन्द्र ।। 4।।
संत निहत्था पा गया सम्राटों पर जीत ।
कवि ने जीता जगत को भर अंजलि में गीत ।।5।।
गांधी ने दर्शन दिया किया अचूक प्रयोग ।
अभिजन को टैगोर का भाया भावालोक ।।6।।

धन आये ...
निर्धन दुखिया, धन बिना, धनिक दुखी, धन हेतु ।
इनकी धड़-गति राहु सी, उनकी सिर-गति केतु ॥1।
धन के बिन घरनी दुखी, दुखिया सधन ग्रहस्थ ।
वर भी वही वरेण्य जो, धनपति, राज-पदस्थ ॥2॥
धन आए लालच बढ़ा, पद पाए अभिमान ।
जिनका मन पर सन्तुलन, वे नर देव समान ॥3॥
धन पाए नीयत गई, पद पाए ईमान ।
धन पद बिना बधेल कब, कहा गया इन्सान ॥4॥
धन था नीयत नेक थी, धन की हुई न वृध्दि ।

पद भी था, ईमान भी, आई नहीं समृध्दि ॥5॥
धन साधन ऊँची पहुँच, या कि निकट सम्पर्क ।
गलत सही सच भी सही, झूठे तर्क वितर्क ॥6॥
श्रम, संयम के योग से, रचे गये इतिहास ।
भोग, असंयम ने किये, संस्कृतियों के नाश ॥7॥
साँठ गाँठ कर बच गया, था जिसका सब दोष।
अपराधी घोषित हुआ, बैठा जो खामोश ॥8॥
एक तरफ जनता खड़ी, एक तरफ थे सेठ ।
शासन सारा सेठ के, गया चरण में लेट ॥9॥
मन्दिर में की दण्डवत, ली गरीब की जान ।
मैं बघेल समझा नहीं, क्यों खुश था भगवान ॥10॥
मन्नत क्यों पूरी हुई, कर बकरे कुरबान ।
क्यों बघेल सुनता नहीं, करुण चीख रहमान ॥11॥
बोली तो बोली रही, झरती रही मिठास ।
बोली भाखी, बन गई, भाषा का इतिहास ॥12॥
अँगरेजी की जोर से, जब से चली दुकान ।
तब से ही सहमे डरे, हिन्दी के विद्वान ॥ 13॥
अँगरेजी के बन गए, ग्राहक सब अभिजात ।
हिन्दी के दर पर खड़े, बस गरीब-गुरबात ॥14॥
हर विदेश की चीज पर, देश रहा जब रीझ ।
क्यों उतारते लोग तब, अंगरेजी पर खीझ ॥15॥

श्रम करि थके न फल मिला, मन के मिटे न क्लेश ।
यदि बघेल फल चाहिये, आओ चलें विदेश ॥16॥

प्रतिभा झोली में लिए, मत भारत में डोल ।
कर जुगाड़ परदेश चल, वहीं मिलेगा मोल ॥17॥
जीवित है इस देश में, जाति-वंश-कुल वाद ।
किशनलाल की दिग्विजय, किसे आ रही याद ॥18॥
तन के सुन्दर बहुत ही, मन के बड़े मलीन ।
राजमहल तो पा गए, रहे सम्पदा-हीन ॥19॥
जमुना में विष घुला गया, उठे कालिया जाग।
तीर तीर काबिज हुए, फिर से नागर नाग ॥20॥

जिसकी लाठी उसकी भैंस..
जहाँ जहां घी दूध का, भारत में व्यवसाय ।
भैंस तबेलों में मिली, गोशाला में गाय ॥1॥
दुनिया भर में है यही , भारत देश अनूप ।
भैंसों भरोसे ही मिला, जहाँ दूध, घी, तूप ॥2॥
बिना दूध की भैंस को, खूँटे पर ही घास ।
गाय दुधारू दीखती, कचरे के भी पास ॥3॥
यम का वाहन है महिष, गौ में देव निवास ।
गोरों का यह मान है, कालों का उपहास ॥4॥
बल क्या भैंसों में नहीं, बैल कहाँ बलदूत ?
तो भी अभिनन्दित हुआ, गायों का ही पूत ॥5॥

सरल संयमी भैंस ही, गाय चतुर चालाक ।
गायों की तो भी जमीं, भोलेपन की धाक ॥6॥
मँहगी मिलती भैंस ही, सस्ती मिलती गाय ।
गौ माता है, मोल कम, यही लोक का न्याय ॥7॥

अधिक भैंस ही , गाय कम, जन-धन का आधार।
श्रध्दा पर भारी पड़ा, सदा लोक व्यवहार ॥8॥
गली मुहल्ले सड़क पर, खुली घूमतीं गाय ।
लाठी वाले घूमते , भैंस रहे हथियाय ॥9॥
नहीं मान बहुसंख्य का, अल्पसंख्य का मान ।
भैंसों के ही देश में, भैंस रही अनजान ॥10॥
(27-02-2007)

सूली पर इतिहास
(दोहा प्रबंध)
जिन कलमों ने लिख दिए, स्मृति-संहिता-पुराण,
वे सब की सब हो गईं, आज निरी निष्प्राण । 1
कलमें जो मशहूर थीं, क्यों हो गईं उदास ?
सूली पर जब चढ़ रहा, भारत का इतिहास । 2
पूजनीय ब्राह्मण जहाँ, माँ जैसी है गाय,
न्यौछावर होता जहाँ, इन पर जन समुदाय । 3

गो ब्राह्मण प्रतिपाल की, होतीं जय जयकार,
लिए जहाँ इस ही लिए , प्रभुओं ने अवतार । 4
तन मन धन देकर हरा, जिसने इनका क्लेश,
वह, इस धरती का हुआ, उतना बड़ा नरेश । 5
शिवा अहिल्या के यहाँ, होते थे यशगान,
कृष्ण यहीं पर बन गए, मानव से भगवान । 6

बुद्ध यहीं बुद्धू बने, विस्मृत हुआ अशोक,
कलमों ने लीकें रचीं, चलता आया लोक। 7
हिन्दू धर्मोद्धार की , रचकर नई मिसाल,
उभर चुका है एक अब, गो-ब्राह्मण प्रतिपाल । 8
पशुपालों का वंश फिर, फिर गरीब का पूत,
बनकर आया हिन्दुओं की सत्ता का दूत । 9
वह कसाइयों से लड़ा, और चुराईं गाय,
बाँटीं उनको ही मिले, जो गरीब असहाय। 10
आदिवासियों का जहाँ जीवन है बदहाल,
देश उड़ीसा है वहीं, होतीं मौत अकाल । 11
रोजगार है ही नहीं, अनपढ़ हैं सब लोग,
जिनकी केवल नियति है, भूख गरीबी रोग। 12
इस गरीब की आत्मा, रोई, उठी पुकार,
हे रवीन्द्र इस देह को, इन दुखितों पर वार । 13
किए असंभव काम कुछ, और किए उपकार,
दारासिंह हीरो हुआ, पाल रवीन्द्र कुमार । 14
बालक बूढ़े कर लिए, वनवासी एकत्र,
शिक्षा का करने लगा, वह प्रचार सर्वत्र । 15

आदिवासियों में हुआ, दारासिंह मशहूर ,
ख्याति फैलती ही गई, उसकी दूर सुदूर । 16
दारा का चलता रहा, जनसेवा का काम,
हिन्दू बनने लग गया, हर वनवासी ग्राम। 17
दूर दूर तक पा गई, जब यह बात प्रचार ,

जागे हिन्दू धर्म के, फिर से ठेकेदार । 18
चला चुके थे धर्म-रथ, जो थे हुए हताश ,
मन्दिर को मस्जिद बता, करवा चुके विनाश। 19
दीख गया इनके नया, चरागाह फिर पास,
मिले और साजिश रची, ली तरकीब तलाश । 20
एक विदेशी का वहीं, रहता था परिवार ,
कुष्ठ रोगियों का वहीं, करता था उपचार। 21
घर में देखा एक दिन, मौके की थी ताक,
दुष्टों ने बेटों सहित, किया जलाकर राख । 22
सफल हो गए विप्लवी, कर मनचाहा काम,
खबर छपी अखबार में, है दारा का काम। 23
आदिवासियों ने सुना, वे रह गए अवाक ,
प्राणि-दया का रूप है, दारा का मन, पाक। 24
है गरीब का जन्म ही धरती पर अभिशाप,
लगे गरीबों को, किए, जो औरों ने पाप। 25
पुलिस खोजती आ गई, हर कुटिया हर द्वार,
आदिवासियों का हुआ, जीना भी दुश्वार । 26

उन पर अब होने लगे, जमकर अत्याचार,
दारासिंह की आत्मा, फिर से उठी पुकार । 27
मर कर भी न बताएंगे, दारा से है नेह,
इन्हें बचा ले वार दे, दारा अपनी देह । 28
दारा पहुँचा एक दिन, स्वयं पुलिस के पास,
बनी बहादुर पुलिस ने, कैद किया इतिहास। 29

हिन्दू मानस में उठा, एक नया तूफान,
गैर-हिन्दुओं पर तने, हर कमान के बान। 30
अँगड़ाई लेकर उठी, धुर हिन्दुई हिलोर,
लगे चीखने जोर से, कुछ बौरे चहुँओर ।31
हुआ गोधरा, हो गया, गरबीला गुजरात,
लाशों के ऊपर मिली, सत्ता की सौगात।32
होती आईं , हो रहीं, हत्याएं दिन रात ,
हुए यहाँ नरमेध भी, आए दिन की बात ।33
क्षम्य ब्रह्महत्या हुईं, करें अगर वे लोग,
जिनके घर में पक रहे, राजनीति के भोग।34
सिंहासन दिलवा सकें, तथा करें सहयोग,
वे ही हैं इस देश के, अब रखवाले लोग।35
जिनको सत्ता से मिला, रक्षा का वरदान,
वे हत्यारे घूमते, दिखलाते हैं शान ।36
जुड़े हुए जिनके कहीं, सत्ता से हैं तार,
जा विदेश बसते वही, कर के नर संहार।37
उकसाते नरमेध जो, वे हैं सत्तासीन,
सजा पराए पाप की, भोग रहा धनहीन ।38
जनसेवक की जान को, कहाँ मिलेगा ठौर,
राजनीति खा जाएगी कितने दारा और ।39
कागज के वन पर चली, कलम लिखेगी न्याय,
सूली पर इतिहास है, कौन बचावे हाय ? 40
(ग्राहम स्टेन्स का आरोपित हत्यारा दारासिंह अपनी पृष्ठभूमि एवं
तथ्यों के आधार पर निर्दोष किन्तु धार्मिक षडयंत्र का शिकार
हुआ लगता है – गुवाहाटी में प्रकाशित - दैनिक सेन्टीनल में 18-10-2003

एवं दैनिक पूर्वांचल प्रहरी में 22-12-2003)

दोहा शतक: महातम मिश्र

दोहा शतक: महातम मिश्र
एम. ए.  मनोविज्ञान, रचनाकार  

वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रथम वर्ग  (मनोविज्ञान ), आइ. सी. एम. आर. - राष्ट्रीय व्यावसायिक स्वास्थ्य संस्थान, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार, अहमदाबाद -३८००१६, गुजरात, चलभाष: ९४२६५७७१३९, दूरभाष: ७९२२६८८७२७ वेबसाइट :   www.nioh.org      
ईमेल : mahatamrmishra@gmail.com
राधा छवि दर्पण लिए, मन कान्हा चितचोर।
मोरपंख सह बाँसुरी, वन-वन नाचत मोर।।-1
राधा कृष्ना बोलिए, युगल रूप मकरंद।
मंचसीन प्रभु जब हुए, तब आया आनंद।।-2
ममता बिन माता नहीं, वृक्ष बिना नहीं छाँव।
करुनाकर करुनामयी, हो अभाव नहिं गाँव।।-3
शिव कुल की महिमा अमिट, वंदउँ प्रथम गणेश।
शिवशक्ति के लालना, जय शिव शंभु महेश।।-4
नीति विनीत चरित्र मन, विनय करूँ कर जोर।
भक्ति शक्ति तप कर्म मम, नित साधना अँज़ोर॥ -5
सदा भवानी पूजितम, पाऊँ कुशलम क्षेम।
विनय बुद्धि प्रतिपल बढ़े, जस कुबेर गृह हेम।।-6
हरिहर अपने धाम में, लिए भूत बैताल।
गणपति बप्पा मोरया, सदा रखें खुशहाल।।-7
बाबा शिव की छावनी, गणपति का ननिहाल।
धन्य-धन्य दोनों पुरा, गौरा मालामाल।।-8
वाहन नंदी सत्य शिव, डमरू नाग त्रिशूल।
भष्म भंग प्रभु औघड़ी, मृगछाला अनुकूल।।-9
चौदह स्वर डमरू बजे, सारेगामा सार।
जूट जटा गंगा धवल, शिव बाबा संसार।।-10
चंदा की सोलह कला, धारण करते नाथ।
पार्वती अर्धांगिनी, सोहें शिव के साथ।।-11
बाबा भोले नाथ की, महिमा अपरंपार।
भंग भष्म की आरती, शक्ति सत्य आपार।।-12

डम-डम डमरू बाजता, आदि कलश कैलाश।
अर्ध चंद्रमा खिल रहा, गंगा धवल प्रकाश।।-13
जय गणेश जय कार्तिके, जय नंदी महाराज।
जयति-जयति माँ पार्वती, धन्य शीतला राज।।-14
डोला माँ का सज गया, जय चैत्री नवरात।
नित-नव गरवा घूमती, जननी दुर्गा मात।।-15
भूल चूक कर माँ क्षमा, विनय करूँ कर जोर।
सेवक "गौतम" पग पड़ा, दे आशीष अजोर।।-16
मातु शीतला अब बहे, शीतल नीम बयार।
निर्मल हो आबो हवा, मिटे मलीन विचार।।-17
डोला मैया आप का, बगिया का रखवार।
माली हूँ अर्पण करूँ, नीम पुष्प जलधार।।-18
जन्म दिवस है आप का, आज वीर हनुमान।
चरण पवन सुत मैं पडूँ, ज्ञानी गुण बलवान।।-19
शुभकामना बधाइयाँ, जन जन पहुँचे राम।
हनुमत के हिय में बसें, लखन सिया श्रीराम।।-20
प्रथम पूज्य गणेश जी, नंदन शिवा महेश।
आसन आय विराजिए, भागे दुख अरु क्लेश।।-21
गंगोत्री सु-यमुनोत्री, बद्रीनाथ केदार।
चारोधाम विराजते, महिमा शिव साकार।।-22
मातु पार्वती ने दिया, अपना घर उपहार।
आ बैकुंठ विराजिए, ममता विष्णु दुलार।।-23
स्वर्गलोक की छावनी, देव भूमि यह धाम।
ब्रम्हा विष्णु महेश को, बारंबार प्रणाम।।-24
दर्शन करके तर गए, पूर्वज सहित अनेक।

सकल कामना सिद्धता, आए बुद्धि विवेक।।-25
सकल तीर्थ बार बार, एक बार हरि धाम।
प्रेमिल रसना आरती, बोल विष्णु का नाम।।-26
दोहा अपनी बात से, मन को लेता मोह।
चकित करे हर मोड़ पे, काहु न बैर बिछोह।।-27
पशु पंक्षी की बोलियाँ, समझ गया इंसान।
निज बोली पर हीनता, मूरख का अभिमान।।-28
दोहा है ऐसी विधा, कहे छंद अरु सार।
तेरह ग्यारह पर रुके, रचना स्वर अनुसार।।-29
दोहा अपने आप में, रखता सुंदर भाव।
जागरूक करता सदा, लेकर मोहक चाव।।-30
पर्यावरण सुधार लो, सबकी साधे खैर।
जल जीवन सब जानते, जल से किसका बैर।।-31
पर्यावरण यदि शुद्ध हो, नाशे रोग विकार।
प्रेमी सींचें बाग वन, मन में रख उपकार।।-32
मानव तेरा हो भला, मानवता की राह।
कभी न दानव संग हो, करते मन गुमराह।।-33
वो दिन कहाँ चले गए, ओल्हा पांती पेड़।
अभी कहाँ नियरात हैं, मोटे तगड़े मेड़॥-34
उड़े तिरंगा शान से, लहराए जस फूल।
हरित केशरी चक्र बिच, शुभ्र रंग अनुकूल।।-35
झंडा डंडे से बधा, मानवता की डोर।
काश्मीर जिसकी सिखा, क न्याकुमारी छोर।।-36
कड़क रही है दामिनी, बादल सह इतराय।
पलक बंद पल में करे, देखत जिय डरि जाय।।-37

क्यों रूठे हो तुम सखे, कुछ तो निकले बैन।
व्याकुल विरह बढ़ा रहा, मन नहिं आए चैन।।-38
तनिक बरस भी जाइए, आँगन मेरा सून।
गर्मी से राहत मिले, शीतल हो दिन जून।।-39
बारिस भी यह खूब है, बिन मर्जी के होय।
कहीं गिरे कहिं धौकनी, बिना रंग की पोय।।-40
किसे कहूँ कैसे लिखूँ, दोहा तुझसे नेह।
परवश होती प्रीत है, मानों परमा स्नेह।।-41
गड़बड़ झाला देख के, पड़ा कबीरा बोल।
मौसम ऋतु बीरान है, पीट रहे दिग ढ़ोल।।-42
कैसे तुझे जतन करूँ, पुष्प पराग नहाय।
अपने पथ नवयौवना, महक बसंत बुलाय॥-43
रंग-रंग पर चढ़ गया, दिखे न दूजा रंग।
अंग-अंग रंगीनियाँ, फरकत अंग प्रत्यंग॥-44
ऋतु बहार ले आ गई, पड़त न सीधे पाँव।
कदली इतराती रही, बैठे पुलकित छाँव॥-45
महुआ कुच दिखने लगे, बौर गए हैं आम।
मेरे कागा बोल ना, सुबह हुई कत शाम॥-46
नहि पराग कण पाँखुडी, कलियन मह नहि वास।
कब वसंत आयो गयो,चित न चढें मधुमास॥-47
सोन चिरैया उड़ चली, पिंजरा हुआ पराय।
नात बात रोवन लगे, जस तस निकसत हाय॥-48
कई मंजिला घर मिला, मिली जगह भरपूर।
छूट जाय घर मानवा, जीवन जग दस्तूर॥-49
निर्धन मरा जुआरिया, धनी मरा संताप।

मानवता पल में मरी,मरि-मरि जिए अनाथ॥-50
लोभी क्रोधी धूतरा,दिख सज्जन बड़ वेष।
उतराए दिन रात है, कतहु न मिले निमेष।।-51
माया महिमा साधुता, उगी ठगी चहु ओर।
जातन देखि विलासिता, भीड़ भई मतिभोर॥-52
उटपटांग भाषा भवि-ष्य, बोलत बैन बलाय।
हर्ष भरे मन शूरमा, फिर पाछे पछिताय॥-53
पाप पुण्य की आस में, जीवन बीता जाय।
नही भक्ति नहि कर्म भा, दिन में रात दिखाय॥-54
भली भलाई पारकी, मन संतोष समाय।
खुद की थाली कब कहे, रख दे औरन खाय॥-55
कहु जीवन का जल बिना, प्राण धरा रहि जाय।
विष पिए नही को बचें, महि जनि जहर मिलाय॥-56
कैसे कहूँ महल सुखी, दिग में ख़ुशी न कोय।
बहुतायती अधीर है, रोटी मिले न भोय।।-57
मुट्ठी भरते लालची, अपराधी चहुँ ओर।
कोना-कोना छानते, लेते मणी बिटोर।।-58
दूधों वाली गाय को, करते सभी दुलार।
दूध नहीं दाना नहीं, चला करे तलवार।।-59
पूत पिता को तौलते, लिए तराजू चोर।
हीरा हिंसक एक से, बँसवारी में शोर।।-60
समय-समय की बात है, आज बहुत है ठंड।
भीग रहे हैं छाँव में, बिना काम का फंड।।-61
सम समानता अरु समय, होता है अति वीर.
बुद्धि विवेक बहुत भले, अपनाते है धीर।।-62

वीणा का स्वर अति मधुर, मन को लेती मोह।
मानों कोयल कूकती, बौर-बौर चित सोह।।-63
जगत जहाँ बढ़ता गया, बढ़ते गए फ़क़ीर।
बाबा ढोंगी हो गये, अब क्या करें कबीर।।-64
मिलन-मिलन में फेर है, मिल लीजे मन खोल।
अंत समय विछोह है, सब कुछ पोलम-पोल।।-65
खुश रहिये मेरे सखा, सब कुछ भगवत हाथ।
कभी न चिंता कीजिये, करनी भरनी साथ।।-66
डाली-डाली झूमती, लादे रहती बोझ।
झुक जाती है फल लिए, कैसा किसका झोझ।।-67
दुख में दुखी न होइए, धीरज दीजे मान।
क्लेश होत नहिं स्वार्थी, आता जाता शान।।-68
कभी न मन में रार हो, कभी न छाए द्वेष।
बोली भाषा एक सी, अलग अलग है भेष।।-69
लहर रही है ओस अब, ठिठुर रही है रात।
सूझत नाहीं कत गया, भौंरा गुंजत प्रात।।-70
चादर मैली हो गई, धोया जिसको खूब।
अजी खाद पानी बिना, फैल गई है दूब।।-71
मैं अति भला तुमहिं सरिष, भला मिला संसार।
जैसी जिसकी नजर है, वैसा है व्यवहार।।-72
अलंकार साहित्य का, गहना भूषण मान।
छंदस मात्रा सादगी, आभूषण सुविधान।।-73
उचित कर्म सौंदर्य है, मंशा महक महान.
रे साथी अब चेतना, क्रोध न करना जान।।-74
भूगोल का ज्ञान नहीं, लिखन चला इतिहास।

अर्थशास्त्र के महारथी, द्रव्य करे उदभास।।-75
करो अध्ययन लालना, मानों सखा किताब।
बिना पढ़े नहिं ज्ञान हो, यह पूंजी नायाब।।-76
कर्म बिना सत्कर्म क्या, धन होता बेकार।
सोच समझ ले रे मना, तब करना तकरार।।-77
नेह निमंत्रण आप को, पहुँचे मेरे मीत।
कोयलिया की स्वर सुधा, मीठी बोली गीत।।-78
मनन बुद्धि गर शुद्ध हो, बने आचरण नेक।
कड़वी पर शीतल लगे, नीम छाँव प्रतिरेक।।-79
बिना आधार के सखे, सभी हैं निराधार।
अंगूठा पहचान है, बाकी सब बेकार।।-८०
मेरे परमात्मा सदा, करना मुझे मजबूत।
नव नमन आराध्य को, होकर के अविभूत।।-81
नदी किनारा देख के, मन होता खुशहाल।
कलकल सरिता बह रहीं, जल मछली बदहाल।।-82
रे मन धीरज रख तनिक, नाहक क्यूँ परेशान।
समय-समय की बात है, समय होत बलवान।।-83
हे माँ वीणावादिनी, वास करो आकंठ।
कभी न कलम मलीन हो, साथ न आए चंठ।।-84
सृजन सहज हो सामयिक, लय में हो प्रभु गान।
सुरावली हो सूर की, हो कबीर का मान।।-85
मानव होकर क्यूँ करें, यह झूठा अभिमान।
कर्म-धर्म होता सगा, जीवन जोगी जान।।-86
आविष्कार का हर किता, करता है अनुमान।
इस विकास के दौड़ में, खुद को भी पहचान।।-87

मंगल मय होता सदा, सु-मनसा अनुष्ठान।
सर्व कामना सिद्ध हो, हों प्रवल प्रतिष्ठान।।-88
हरियाली लहरा रही, झूम रहें हैं खेत।
सरसो भी फूलन लगे, रे किसान गृह चेत।।-89
मारा-मारी हो रही, मिल जाए अधिकार।
कुछ भी बोलो साथिया, मन नहिं हो व्यविचार।।-90
करूँ नहीं अधिकल्पना, मन में राखूँ धीर.
स्वागत सबका ही करूँ, निर्धन हो या नीर।।-91
जिम्मेदारी है बहुत, लेकर चलता आज।
जितना कर पाता भला, उतना करता राज।।-92
सिंहासन सजता रहा, आदिकाल तक अंत।
कितने आए अरु गए, कैसे-कैसे संत।।-93
मरती है संवेदना, मानव तेरा हाल।
एक हाथ में हाथ है, एक हाथ में खाल।।-94
सहनशीलता पावनी, देती शीतल छाँव।
मानों बैठा है भगत, जिय के भीतर गाँव।।-95
लिए खूबसूरत जहाँ, क्यों करते हो रार।
हे बलशाली मानवा, मतकर जल को खार।।-96
नैतिकता की आड़ में, लूट रहे सब खूब।
खेतों में जकड़ा रहा, भल किसान जस दूब।।-97
दीजो आशीर्वाद माँ, आया तेरे धाम।
रमा रहे मन भक्ति में, शुद्ध भाव निष्काम।।-98
सकारात्मक जब हुआ, आया चिंतन काम।
नकारात्मक क्यों बनें, हे मेरे अभिराम।।-99
हुआ बेरोजगार है, डिग्री धार सपूत।

घूम रहा पगला जहाँ, जैसे काला भूत।।-100
नमन करूँ प्रभु आप का, रखकर हृदय विशाल.
स्वस्थ रहें साथी सकल, साजे पूजा थाल।।-101
महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी
गोरखपुर हाल अहमदाबाद
मो.न., 9426577139 (वाट्सएप), 8160875783

बृजांचल का लोक काव्य 'भजन जिकड़ी'

अभिनव प्रयोग:
प्रस्तुत है पहली बार खड़ी हिंदी में बृजांचल का लोक काव्य 'भजन जिकड़ी'
जय हिंद लगा जयकारा
*
गाह्यौ:
भारत माँ की ध्वजा, तिरंगी कर ले तानी। (११-१३, रोला, गुरु गुरु)
ब्रिटिश राज झुक गया, नियति अपनी पहचानी।। (११-१३, रोला, गुरु गुरु)​​​​​​​​​​​​​​
​अधरों पर मुस्कान। (११ मात्रा)
गाँधी बैठे दूर पोंछते, जनता के आँसू हर प्रात। (१६-१५, आल्हा, गुरु लघु)
गायब वीर सुभाष हो गए, कोई न माने नहीं रहे।। (१६-१५, आल्हा, लघु गुरु)
भजन:
जय हिंद लगा जयकारा।। (टेक / स्थाई १४ मात्रिक सखी छंद, पदांत यगण)
रास बिहारी; चरण भगवती; अमर रहें दुर्गा भाभी। (१६-१४ ताटंक, मगण)
बिन आजाद न पूर्ण लग रही, थी जनता को आज़ादी।। (१६-१४ ताटंक, मगण)
नहरू, राजिंदर, पटेल को, जनगण हुआ सहारा (१६-१२ सार, यगण)
जय हिंद लगा जयकारा।। (टेक)
जिकड़ी:
हुआ विभाजन मातृभूमि का। (१६, चौपाई, एक चरण)
झड़:
मार-काट होती थी भारी, लूट-पाट को कौन गिने। (१६-१४ ताटंक, मगण)
पंजाबी, सिंधी, बंगाली, मर-मिट सपने नए बुने।। (१६-१४ ताटंक, मगण)
तोड़:
संविधान ने नव आशा दी, सूरज नया निहारा। (१६-१२ सार, यगण)
मिलान:
जय हिंद लगा जयकारा।। (१४ मात्रिक सखी छंद, पदांत यगण)
जिकड़ी:
बनी योजना पाँच साल की।
झड़:
हुई हिंद की भाषा हिंदी, बाँध बन रहे थे भारी।
उद्योगों की फसल उग रही, पञ्चशील की तैयारी।।
तोड़:
पाकी-चीनी छुरा पीठ में, भोंकें; सोचें: मारा।
मिलान:
जय हिंद लगा जयकारा।।
झिकड़ी:
पल-पल जगती रहती सेना।
झड:
बना बांग्ला देश, कारगिल, कहता शौर्य-कहानी।
है न शेष बासठ का भारत, उलझ न कर नादानी।।
तोड़:
शशि-मंगल जा पहुँचा इसरो, गर्वित हिंद हमारा।।
मिलान:
जय हिंद लगा जयकारा।।
झिकड़ी:
सर्व धर्म समभाव न भूले।
झड़:
जग-कुटुंब हमने माना पर, हर आतंकी मारेंगे।
जयचंदों की खैर न होगी, गाड़-गाड़कर तारेंगे।।
तोड़:
आर्यावर्त बने फिर भारत, 'सलिल' मंत्र उच्चारा।।
मिलान:
जय हिंद लगा जयकारा।।
***
६.७.२०१८, ७९९९५५९६१८