कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

अगस्त २, बाल गीत, ओंकार श्रीवास्तव, स्मरण गीत, सरस्वती, सॉनेट, डाकिया,

सलिल सृजन जुलाई २ 
*
गीत 
'बादलों के गीत गाओ'
*
बादलों के गीत गाओ
मानिनी की प्रीत पाओ
भूमि बीज जड़ तने के
शाख-पत्ते अनमने के
सलिल सलिला के लहर के
गीत गज़लों लय मधुर के
मंत्रमुग्धित तितलियों के
चिलमनों के; खिड़कियों के
सावनी की जय मनाओ
बादलों के गीत गाओ
*
राधिका-घनश्याम मिलते
सँकुचते कर थाम खिलते
कुंज वन में भेंट हँसते
भोर हो या साँझ ढलते
नयन नयनों से उलझते
झुक उठें मिल लज बहकते
तर-ब-तर हो गात जलते
स्वप्न हो साकार पलते
कामिनी की जय गुँजाओ बादलों के गीत गाओ
*
अब न हो नफरत धरा पर
अब न हो कटुता गिरा पर
नहीं हो शोषण श्रमिक का
सदा हो पोषण कृषक का
मिट अदावत; हो सखावत
तभी हो बरकत-लगावट
बादलों सा भाईचारा
हो मनुज में ढेर सारा
भा रही जो उसे भाओ
बादलों के गीत गाओ
२.८.२०२४ 
***
सॉनेट
हम
हम अनेक पर एक हमारा देश है,
भाषा-भूषा, बोली, धर्म अलग अलग,
करें देश से प्रेम न अंतर लेश है,
सुख-दुख में सब साथ नहीं होते विलग।
कर में कर ले साथ झूमते गा रहे,
सोच एक ही, लक्ष्य एक सा, संग हम,
कदम ताल हम एक साथ कर पा रहे,
कहीं न करते कभी रंग में भंग हम।
हँसते-गाते, मौज मनाते बीतती,
अहा जिंदगी, साथ यार है, प्यार है,
श्वास घटों से खुशियाँ टपक न रीतती,
मन भाती तकरार, मृदुल मनुहार है।
तू-मैं तू तू मैं मैं को दें त्याग अब।
साध्य न हो वैराग्य, लक्ष्य अनुराग अब।।
२-८-२०२३
•••
सॉनेट
समझ
तुम शिक्षित हो, समझदार हम,
सीखो पर्यावरण यांत्रिकी,
जो न मिला उसका हो क्यों गम,
उपादान अनुकूल तांत्रिकी।
मांँ से बड़ा न है अभियंता,
काया बना करें संप्राणित,
करता नमन आप भगवंता,
मातृ-शक्ति से जग संचालित।
कंकर कंकर में है शंकर,
अंग-अंग ब्रह्माण्ड सचेतन,
पत्ता-पत्ता है दिक्-अंबर,
प्रकृति-पुत्र को सृष्टि निकेतन।
माँ तो माँ है, त्रिभुवन वंदित।
सर्व पूज्य यह, चंदन चर्चित।।
२-८-२०२३
•••
सॉनेट
डाकिया
लेकर डाक डाकिया दौड़े,
आतप वृष्टि शीत हर मौसम,
मानें हार निगोड़े घोड़े,
समदृष्टा हँस सहे शोक-गम।
राजमार्ग, पथ या पगडंडी,
इसको सम है शहर-गाँव भी,
छाता, बरसाती या बंडी,
रहे न सिर पर तनिक छाँव भी।
पत्थर, गड्ढे, काँटे भी पथ,
रोक न पाते, टोंक न पाते,
बनी साइकिल इसे कार-रथ,
कर्मवीर का यश कवि गाते।
घर घर संदेशा पहुँचाता।
बिछुड़ों को समीप ले आता।।
२-८-२०२३
•••
सरस्वती वंदना
*
हे हंस वाहिनी! ज्ञानदायिनी!!
अम्ब विमल मति दे.....
जग सिरमौर बनाएँ भारत.
सुख-सौभाग्य करे नित स्वागत.
आशिष अक्षय दे.....
साहस-शील हृदय में भर दे.
जीवन त्याग तपोमय कर दे.
स्वाभिमान भर दे.....
लव-कुश, ध्रुव, प्रहलाद बनें हम.
मानवता का त्रास हरें हम.
स्वार्थ सकल तज दे.....
दुर्गा, सीता, गार्गी, राधा,
घर-घर हों काटें भव बाधा.
नवल सृष्टि रच दे....
सद्भावों की सुरसरि पावन.
स्वर्गोपम हो राष्ट्र सुहावन.
'सलिल'-अन्न भर दे...
***
भाई ओंकार श्रीवास्तव के प्रति
स्मरण गीत
*
वह निश्छल मुस्कान
कहाँ हम पायेंगे?
*
मन निर्मल होता तुममें ही देखा था
हानि-लाभ का किया न तुमने लेखा था
जो शुभ अच्छा दिखा उसी का वन्दन कर
संघर्षित का तिलक किया शुचि चन्दन कर
कब ओंकारित स्वर
हम फिर सुन पायेंगे?
*
श्री वास्तव में तुमने ही तो पाई है
ज्योति शक्ति की जन-मन में सुलगाई है
चित्र गुप्त प्रतिभा का देखा जिस तन में
मिले लक्ष्य ऐसी ही राह सुझाई है
शब्द-नाद जयकार
तुम्हारी गायेंगे
*
रेवा के सुत,रेवा-गोदी में सोए
नेह नर्मदा नहा, नए नाते बोए
मित्र संघ, अभियान, वर्तिका, गुंजन के
हित चिंतक! हम याद तुम्हारी में खोए
तुम सा बंधु-सुमित्र न खोजे पायेंगे
***
बाल गीत:
बरसे पानी
*
रिमझिम रिमझिम बरसे पानी.
आओ, हम कर लें मनमानी.
बड़े नासमझ कहते हमसे
मत भीगो यह है नादानी.
वे क्या जानें बहुतई अच्छा
लगे खेलना हमको पानी.
छाते में छिप नाव बहा ले.
जब तक देख बुलाये नानी.
कितनी सुन्दर धरा लग रही,
जैसे ओढ़े चूनर धानी.
काश कहीं झूला मिल जाता,
सुनते-गाते कजरी-बानी.
'सलिल' बालपन फिर मिल पाये.
बिसराऊँ सब अकल सयानी.
***

कोई टिप्पणी नहीं: