राखी के रंग 2012:

अग्रजा आशा जिज्जी से राखी बंधवाते मैं तथा साधना जी
राखी नातों का त्यौहार साधना - आशा जिज्जी

अनुजा सुषमा तिलक लगाती
राखी बंधवा ले मेरे बीर

भाभी साधना को राखी बांधती सुषमा
कितना किस्मतवाला हूँ मैं: ऐसी बहिनें कहाँ मिलेंगी

मिठास की सुवास

बिन मिठाई त्यौहार न होता:
मिल-बनते बिन खाओ तो पचा न पाओ यार

अनुज राजीव को राखी बांधती आशा जिज्जी
अनुज-वधु पूनम को राखी बांधती आशा जिज्जी
अनुज राजीव को रसगुल्ला खिलाती सुषमा

अब बारी भौजाई की

बाल मित्र अशोक तथा भाभी आशा नोगरैया को राखी
बांधती आशा जिज्जी

मेरी बहिनें छोटी सुषमा और बड़ी आशा जिज्जी
काश पुष्पा जिज्जी और किरण जिज्जी भी होतीं

हिमाचली टोपी और बंगाली रसगुल्ला मध्य प्रदेश में
है न राष्ट्रीय एकता ...
हम किसी से कम नहीं

अगली पीढ़ी मन्वंतर, अंचित, प्रियंक, मयंक



अब बारी अर्पिता की




नच बलिये ...


अग्रजा आशा जिज्जी से राखी बंधवाते मैं तथा साधना जी
राखी नातों का त्यौहार साधना - आशा जिज्जी
अनुजा सुषमा तिलक लगाती
राखी बंधवा ले मेरे बीर
भाभी साधना को राखी बांधती सुषमा
कितना किस्मतवाला हूँ मैं: ऐसी बहिनें कहाँ मिलेंगी
मिठास की सुवास
बिन मिठाई त्यौहार न होता:
मिल-बनते बिन खाओ तो पचा न पाओ यार
अनुज राजीव को राखी बांधती आशा जिज्जी
अनुज-वधु पूनम को राखी बांधती आशा जिज्जी
अनुज राजीव को रसगुल्ला खिलाती सुषमा
अब बारी भौजाई की
बाल मित्र अशोक तथा भाभी आशा नोगरैया को राखी
बांधती आशा जिज्जी
मेरी बहिनें छोटी सुषमा और बड़ी आशा जिज्जी
काश पुष्पा जिज्जी और किरण जिज्जी भी होतीं
हिमाचली टोपी और बंगाली रसगुल्ला मध्य प्रदेश में
है न राष्ट्रीय एकता ...
हम किसी से कम नहीं
अगली पीढ़ी मन्वंतर, अंचित, प्रियंक, मयंक
अब बारी अर्पिता की
नच बलिये ...
2 टिप्पणियां:
SABHEE CHITRON MEIN APNATV HAI .
BAHUT KHOOB !
deepti gupta
बहुत उम्दा ..............=D> applause सारी फोटो देखी...सबसे मिल लिए, साधना भाभी, आशा जिज्जी , सुषमा जीजी, अनुज राजीव, पूनम भाभी, अर्पिता, तुहिना,मन्वंतर, अंचित,प्रियंक, मयंक ,मित्र अशोक एवं आशा नोगरैया, वाह, वाह, वाह आनंद आ गया ! भरे पूरे परिवार को सप्रेम मिलजुल कर त्यौहार मानते देख आँखों को, दिल को बड़ा सुख मिला !
ईश्वर आप पर और आपके आदर्श परिवार पर खूब आशीष बरसाए !
एक टिप्पणी भेजें