बुधवार, 29 अगस्त 2012

: आज का विचार : thought of the day :

: आज का विचार : thought of the day :

जीवन में शुभ-सुन्दर घटता तभी 'सलिल'
अशुभ-असुंदर से जब खुद को दूर रखो।

 *
आजू-बाजू  हों या मीलों दूर रहें।
दिल के निकट रहें जो उनको मित्र कहें।
*

3 टिप्‍पणियां:

  1. - kiran5690472@yahoo.co.in


    Ati uttam vichar !!

    जवाब देंहटाएं
  2. deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com

    kavyadhara


    अतिसुन्दर !

    सादर,
    दीप्ति

    जवाब देंहटाएं
  3. sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com

    kavyadhara


    आ० आचार्य जी,
    दोनों ही विचार महत्वपूर्ण हैं किंतु -
    अशुभ असुंदर से पाला अधिकाधिक पड़ता है
    सत्य और शिव सुन्दर तो कभी कभी घटता है
    * * *
    सच्चे मित्र आज के युग में अगर कभी मिल जाते हैं
    पास और दूरी के अंतर तब तो मन तड़पाते हैं
    सादर
    कमल

    जवाब देंहटाएं