प्यार-मुहब्बत नित कीजै..
संजीव 'सलिल'
*
*
अंज़ाम भले मरना ही हो हँस प्यार-मुहब्बत नित कीजै..
रस-निधि पाकर रस-लीन हुए, रस-खान बने जी भर भीजै.
जो गिरता वह ही उठता है, जो गिरे न उठना क्या जाने?
उठकर औरों को उठा, न उठने को कोई कन्धा लीजै..
हो वफ़ा दफा दो दिन में तो भी इसमें कोई हर्ज़ नहीं
यादों का खोल दरीचा, जीवन भर न याद का घट छीजै..
दिल दिलवर या कि ज़माना ही, खुश या नाराज़ हो फ़िक्र न कर.
खुश रह तू अपनी दुनिया में, इस तरह कि जग तुझ पर रीझै..
कब आया कोई संग, गया कब साथ- न यह मीजान लगा.
जितने पल जिसका संग मिला, जी भर खुशियाँ दे-ले जीजै..
अमृत या ज़हर कहो कुछ भी पीनेवाले पी जायेंगे.
आनंद मिले पी बार-बार, ऐसे-इतना पी- मत खीजै..
नित रास रचा- दे धूम मचा, ब्रज से यूं.एस. ए.-यूं. के. तक.
हो खलिश न दिल में तनिक 'सलिल' मधुशाला में छककर पीजै..
*******************
Acharya Sanjiv Salil
http://divyanarmada.blogspot.
गुरुवर, सलिल जी ,
जवाब देंहटाएंकविता तो बहुत सुन्दर लगी , पर कुछ शब्द क्लिष्ट लगे
मीजान
खलिश
ये "यु" के ऊपर का विन्दु क्या ठीक है ?
जवाब देंहटाएंबुरा मानने की बात नहीं , कविता का पूरा लाभ उसे ठीक ठीक समझने पर ही मिल सकता है |
मुझ अनभिज्ञ पर कृपा बनाए रखियेगा |
Your's ,
Achal Verma
परम आदरणीय खलिश जी!, माननीय अचल जी!
जवाब देंहटाएंसादर वन्दे मातरम.
आप दोनों ने मुझ बालक की धृष्टता को न केवल सहन किया अपितु सराहकर उत्साहवर्धन भी किया, आभारी हूँ. जैसे बच्चा पिता को चलते देखकर कोशिश कर गिर-उठ कभी न कभी चलना सीख जाता है, वैसे ही आपकी रचनाओं को पढ़कर मेरी भी कोशिश जारी है शायद कभी कुछ पढ़ने लायक लिख सकूँ. ऐसी ही कृपा बनाये रखिये.
मीजान = हिसाब, जोड़-घटाना.
यू पर बिंदी लग जाना मेरी टंकण-त्रुटि है. क्षमा प्रार्थी हूँ.
रसनिधि, रसलीन तथा रसखान हिन्दी के मूर्धन्य तथा कालजयी कवि हैं.