नोटबंदी पर गीत
खोट
(छंद : दोहा-सोरठा)
*
एक दूसरे पर करे, नाहक मानव चोट।
खोट नोट में है नहीं, नीयत में है खोट।।
*
नेता देता साथ, सेठों में लालच बहुत।
रहें मिलाए हाथ, अफसर रिश्वत जोड़ते।।
जिआ उठाए माथ, सब के मन भाया बहुत।
कोई रहा न नाथ, मानव मन में कपट था।।
खुद का मुँह काला करें, टैक्स न दे, रख जोड़।
मुझको मत काला कहें, कहूँ यही कर जोड़ ।।
क्यों ठगते इंसान तुम, इक-दूजे को पोट।
खोट नोट में है नहीं, नीयत में है खोट।।
*
पृष्ठभूमि है श्वेत, रंग बैगनी गुलाबी।
गला रहे क्यों रेत, गाँधी जी चुप पूछते?
रहे न नेता चेत, परेशान जन गण हुआ।
रखे दबाए प्रेत, पकड़ जेल में डालिए।।
रुपया-रुपया बचाया, गृहणी को संतोष।
गुल्लक फोड़ी गँवाया, मन में बेहद रोष।।
हाय! नहीं बाकी रही, बचा रखे की ओट।
खोट नोट में है नहीं, नीयत में है खोट।।
*
बच्चे उनका बाप, देख कर रहे खर्च मिल।
नेता तुमको शाप, कभी नहीं संतोष हो।।
सुख न सकेगा व्याप, चाहे जितना जोड़ लो।
नहीं फलेगा पाप, सत्ता पा जो कर रहे।।
करती नहीं सुधार क्यों, शासन में सरकार।
पत्रकार सच्चे नहीं, बिके हुए अखबार।।
चुनकर गलती हो गई, मनुआ कहे कचोट।
खोट नोट में है नहीं, नीयत में है खोट।।
***
दिव्य नर्मदा : हिंदी तथा अन्य भाषाओँ के मध्य साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक संपर्क हेतु रचना सेतु A plateform for literal, social, cultural and spiritual creative works. Bridges gap between HINDI and other languages, literature and other forms of expression.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें