लहर-लहर लहरित सलिल, अमल-विमल कलकल सतत, निरख-निरख जन-मन मुदित.
घहर-घहर घरशित सरित, छिटक-छिटक प्रमुदित अमित, बिखर-बिखर कण-कण क्षरित.
चरण-चरण कर सुख वरण, कदम-कदम हर दुख हरण, सिहर-सिहर तृण-तृण दमित.
बरस-बरस जलधर धवल, तरुवर मुरझित बढ़ हरित, मरु-गुलशन कर रवि उदित.
...
salil.sanjiv@gmail.com,9425183244
http://divyanarmada.blogspot.com
#hindi_blogger
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें