शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

shatpadi: vishdhar ki abhiram chhvi -sanjiv

एक षटपदी
विषधर की अभिराम छवि
संजीव
*
Photo: California Red-Sided Garter Snake.

विषधर की अभिराम छवि देख हुए हैरान
ज्यों नेता इस देश के दिखें न--- हैं शैतान
दिखें न हैं शैतान मोहकर जनगण का मन
संसद में जन सेवा का करते हैं मंचन
घपला करने का न चूकते अफसर अवसर
शासन और प्रशासन ही हैं असली विषधर
***

3 टिप्‍पणियां:

  1. विषधर के भ्रामक सौन्दर्य पर आपकी
    कुण्डली-विधा में सचित्र रचना भी सटीक व सामयिक
    लगी ।
    आपकी लेखनी को नमन ।
    सादर
    कमल

    जवाब देंहटाएं
  2. Kusum Vir द्वारा yahoogroups.com

    बहुत ख़ूब आचार्य जी l

    जवाब देंहटाएं