शनिवार, 16 जून 2012

जागरण गीत: क्यों सो रहा..... संजीव 'सलिल'

जागरण गीत:
क्यों सो रहा.....
संजीव 'सलिल'
*
क्यों सो रहा मुसाफिर,
उठ भोर रही है.
चिड़िया चहक-चहककर,
नव आस बो रही है.
*
मंजिल है दूर तेरी,
कोई नहीं ठिकाना.
गैरों को माने अपना-
तू हो गया दीवाना.
आये घड़ी न वापिस
जो व्यर्थ खो रही है...
*
आया है हाथ खाली,
जायेगा हाथ खाली.
नातों की माया नगरी
तूने यहाँ बसा ली.
जो बोझ जिस्म पर है
चुप रूह ढो रही है...
*
दिन सोया रात जागा,
सपने सुनहरे देखे.
नित खोट सबमें खोजे,
नपने न अपने लेखे.
आँचल के दाग सारे-
की नेकी धो रही है...
*

Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



4 टिप्‍पणियां:

  1. vijay2 ✆ द्वारा yahoogroups.comरविवार, जून 17, 2012 5:50:00 am

    vijay2 ✆ द्वारा yahoogroups.com

    kavyadhara


    सुन्दर गीत के लिए साधुवाद ।

    विजय

    जवाब देंहटाएं
  2. pranavabharti@gmail.com द्वारा yahoogroups.com ekavita


    प्रणाम सलिल जी,
    बहुत २ सुंदर उदगारों के लिए आपको नमन

    सबमें स्नेह लुटाकर देखें,
    कुछ तो सब मिल गाकर देखें|
    उम्र करे है लुक छिप सबसे ,
    जागें और जगाकर देखें||

    मैं जानती हूँ बहुत कुछ 'मिस ' किया है |संभवत; अभी और भ़ी करना होगा|
    समय के साथ धीरे२ खोलूँगी और मन की आँखें भरने की चेष्टा करूंगी|

    सादर
    प्रणव भारती

    जवाब देंहटाएं
  3. ksantosh_45@yahoo.co.in द्वारा yahoogroups.com ekavita


    आ०सलिल जी
    अति सुन्दर गीत के लिए बधाई।
    सन्तोष कुमार सिंह

    जवाब देंहटाएं