शनिवार, 27 अगस्त 2011

दोहा सलिला: यमक का रंग दोहे के संग- अधर बनें श्री-वान... --- संजीव 'सलिल'

गले मिले दोहा यमक
*
मत लब पर मुस्कान रख, जब मतलब हो यार.
हित-अनहित देखे बिना, कर ले सच्चा प्यार..
*
अमरस, बतरस, काव्यरस, नित करते जो पान.
पान मान का ग्रहणकर, अधर बनें श्री-वान..
*
आ राधा ने कृष्ण को, आराधा दिन-रैन.
अ-धर अधर पर बाँसुरी, कृष्ण हुए बेचैन..
*
जल सा घर कोई नहीं, कहें पुलककर मीन.
जलसा-घर को खोजते, मनुज नगर में दीन..
*
खुश बू से होते नहीं, खुशबू सबकी चाह.
मिले काव्य पर वाह- कर, श्रोता की परवाह..
*
छतरी पानी से बचा, भीगें वसन न आज.
छत री मत चू आ रही, प्रिया बचा ले लाज..
*
हम दम लेते किस तरह?, हमदम जब बेचैन.
उन्हें मनायें किस तरह, आये हम बे-चैन..
*

3 टिप्‍पणियां:

  1. Ram Mani Shukla , Kavya Dhara (काव्य धारा).शनिवार, अगस्त 27, 2011 10:49:00 am

    वाह वाह श्रीमान ! शब्द नहीं हैं !

    Ram Mani Shukla 9:35am Aug 27

    जवाब देंहटाएं
  2. आपका आभार शत-शत.

    जिसे राम मणि मिल गयी, वही हो गया धन्य.
    'सलिल' नमन करता उसे, है सौभाग्य अनन्य..

    जवाब देंहटाएं