मुक्तिका:
करवा चौथ
संजीव 'सलिल'
*
करवा चौथ मनाने आया है चंदा.
दूर चाँदनी छोड़ भटकता क्यों बंदा..
खाली जेब हुई माँगे उपहार प्रिया.
निकल पड़ा है माँग-बटोरे कुछ चंदा..
घर जा भैये, भौजी पलक बिछाए है.
मत महेश के शीश बैठ होकर मंदा..
सूरज है स्वर्णाभ, चाँद पीताभ सलिल'
साँझ-उषा अरुणाभ, निशा का तम गंदा..
हर दंपति को जी भर खुशियाँ दे मौला.
'सलिल' मनाता शीश झुका आनंदकंदा..
***************************
करवा चौथ मनाने आया है चंदा.
जवाब देंहटाएंदूर चाँदनी छोड़ भटकता क्यों बंदा..
खाली जेब हुई माँगे उपहार प्रिया.
निकल पड़ा है माँग-बटोरे कुछ चंदा..
घर जा भैये, भौजी पलक बिछाए है.
मत महेश के शीश बैठ होकर मंदा..
****
सलिल जी, आपका ज़वाब नहीं!
--ख़लिश