अभियंता दिवस पर मुक्तिका:
हम अभियंता
अभियंता संजीव वर्मा 'सलिल'
*
कंकर को शंकर करते हैं हम अभियंता.
पग-पग चल मंजिल वरते हैं हम अभियंता..
पग तल रौंदे जाते हैं जो माटी-पत्थर.
उनसे ताजमहल गढ़ते हैं हम अभियंता..
मन्दिर, मस्जिद, गिरजा, मठ, आश्रम तुम जाओ.
कार्यस्थल की पूजा करते हम अभियंता..
टन-टन घंटी बजा-बजा जग करे आरती.
श्रम का मन्त्र, न दूजा पढ़ते हम अभियंता..
भारत माँ को पूजें हम नव निर्माणों से.
भवन, सड़क, पुल, सुदृढ़ सृजते हम अभियंता..
अवसर-संसाधन कम हैं, आरोप अधिक पर-
मौन कर्म निज करते रहते हम अभियंता..
अभियंता संजीव वर्मा 'सलिल'
*
कंकर को शंकर करते हैं हम अभियंता.
पग-पग चल मंजिल वरते हैं हम अभियंता..
पग तल रौंदे जाते हैं जो माटी-पत्थर.
उनसे ताजमहल गढ़ते हैं हम अभियंता..
मन्दिर, मस्जिद, गिरजा, मठ, आश्रम तुम जाओ.
कार्यस्थल की पूजा करते हम अभियंता..
टन-टन घंटी बजा-बजा जग करे आरती.
श्रम का मन्त्र, न दूजा पढ़ते हम अभियंता..
भारत माँ को पूजें हम नव निर्माणों से.
भवन, सड़क, पुल, सुदृढ़ सृजते हम अभियंता..
अवसर-संसाधन कम हैं, आरोप अधिक पर-
मौन कर्म निज करते रहते हम अभियंता..
कभी सुई भी आया करती थी विदेश से.
उन्नत किया देश को हँसते हम अभियंता..
उन्नत किया देश को हँसते हम अभियंता..
लोहा माने दुनिया भारत का, हिन्दी का.
ध्वजा तिरंगी ऊँची रखते हम अभियंता..
ध्वजा तिरंगी ऊँची रखते हम अभियंता..
कार्य हमारा श्रेय प्रशासन ले लेता है.
'सलिल' अदेखे आहें भरते हम अभियंता..
*******************************
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
'सलिल' अदेखे आहें भरते हम अभियंता..
*******************************
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम
wah bahut achhi rachana hai
जवाब देंहटाएंअभियंता दिवस पर हार्दिक अभिनन्दन!!
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना!
आदरणीय आचार्य जी
जवाब देंहटाएंअभियंता दिवस पर लिखी यह रचना बहुत ही सशक्त और सहीभावार्थ लिए है। मन प्रसन्न हो गया।
मेरी वधाई स्वीकारें।
सन्तोष कुमार सिंह
आ० सलिल जी
जवाब देंहटाएंविलम्ब से ही सही अभियंता दिवस की बधाई!
अपने मनोगत भाव और अंत में अपनी पीड़ा को अच्छे ढंग से उकेरा है आपने|
एक दो स्थलों पर प्रवाह दोष दिखा कृपया देख लें|
सादर
अमित
आदरणीय आचार्य जी,
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर . बधाई.
सादर
श्रीप्रकाश शुक्ल
आ० आचार्य जी,
जवाब देंहटाएंअभियंता दिवस पर मुक्तिका भाव दृष्टि से अत्यंत सराहनीय है |
प्रवाह पर अमित जी के सुझाव से सहमत हूँ आशा है आपने विचार कर लिया होगा, संभवतः क्रिया " है " के प्रचुर प्रयोग से प्रवाह बाधित प्रतीत होता है | हो सकता है मेरा अनुमान सही न हो |
विषय-वस्तु को हर दृष्टिकोण से साकार
कर देने में आपका काव्य-कौशल निःसंदेह अद्वितीय है |
नमन !
सादर,
कमल
आप सबका हार्दिक धन्यवाद. खेद है कि अवसर विशेष के अनुरूप अधिकाधिक कहने के मोह ने लयात्मकता न्यून कर दी. अस्तु...
जवाब देंहटाएंकर लेते संतोष, छिने वाजिब हक तो भी.
मेघ ढँके अमिताभ, सूर्य हैं हम अभियंता..
श्री-प्रकाश हम पर हो, तो जग कहे भ्रष्ट हैं.
कीचड़ बीच कमल, निर्मल हैं हम अभियंता..
आहुति देकर भी अपयश पाया कलशों से. .
प्रगति-नीव के पत्थर ही हैं हम अभियंता..
अभियंता दिवस पर पूज्यनीय भारत रत्न, अभियंता शिरोमणि विश्वेशरैया जी को इस से अच्छी श्रन्धान्जली कुछ नहीं हो सकता, एक बेहतरीन मुक्तिका, अभियंता दिवस की ढ़ेरो बधाईया स्वीकार करे |
जवाब देंहटाएंअवसर-संसाधन कम हैं, आरोप अधिक पर-
जवाब देंहटाएंमौन कर्म निज करते रहते हम अभियंता..
लोहा माने दुनिया भारत का, हिन्दी का.
ध्वजा तिरंगी ऊँची रखते हम अभियंता..
saty aapne sahi likha hain bahut sundar rachna
सलिल जी अपने आप में अनूठी और शायद अपनी तरह की पहली प्रस्तुति होनी चाहिए ये| बहुत बहुत बधाई|
जवाब देंहटाएंधन्यवाद.
जवाब देंहटाएंदें आशीष बने रवि जैसे बागी हम भी.
मिटा पुराना सृज नवीन दें हम अभियंता..
salil ji pranaam,
जवाब देंहटाएंek engineer kya karta hai apne jiwan me, bakhubi kaha hai aapne. bahut achchhi kawita kahi hai aapne
Rakesh Khandelwal
जवाब देंहटाएंekavita
विवरण दिखाएँ ६:३२ अपराह्न (5 घंटों पहले)
आदरणीय
अवसर-संसाधन कम हैं आरोप अधिक पर-
मौन कर्म निज करते रहते हैं हम अभियंता..
आपको सादर नमन.
राकेश
विलम्ब से ही सही,अभिय़न्ता-दिवस की बधाई स्वीकार करें।
जवाब देंहटाएंअभियन्ता के कर्मठ-जीवन का व्यापक दिग्दर्शन सराहनीय है।
आचार्य जी, आपको इस सुन्दर रचना के लिये बधाई!!
शकुन्तला बहादुर