बुधवार, 26 मई 2010

मुक्तिका: मन का इकतारा.... --संजीव 'सलिल'

 : मुक्तिका :
मन का इकतारा
संजीव 'सलिल'
*
fire_abstract_id203705_size450.jpg
*
मन का इकतारा तुम ही तुम कहता है.
जैसे नेह नर्मदा में जल बहता है..
*
सब में रब या रब में सब को जब देखा.
देश धर्म भाषा का अंतर ढहता है..
*
जिसको कोई गैर न कोई अपना है.
हँस सबको वह, उसको सब जग सहता है..
*
मेरा बैरी मुझे कहाँ बाहर मिलता?
देख रहा हूँ मेरे भीतर रहता है..
*
जिसने जोड़ा वह तो खाली हाथ गया.
जिसने बाँटा वह ही थोड़ा गहता है..
*
जिसको पाया सुख की करते पहुनाई.
उसको देखा बैठ अकेले दहता है..
*
सच का सूत न समय कात पाया लेकिन
सच की चादर 'सलिल' कबीरा तहता है.
****
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम

7 टिप्‍पणियां:

  1. M VERMA :

    सब मे रब या रब में सब को जब देखा
    देश धर्म भाषा का अंतर ढहता है

    समभाव शायद इसी को कहते हैं
    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  2. Udan Tashtari :

    अति सुन्दर!!

    जवाब देंहटाएं
  3. अमिताभ मीत :

    वाह ! बहुत बढ़िया !!

    जवाब देंहटाएं
  4. achal verma, ekavita

    आचार्य सलिल ,

    बहुत ही सुन्दर , बहुत ही श्रेष्ठ रचना .
    मेरे विचार भी आपसे बहुत मिलते जुलते हैं , पर आपकी भाषा में प्रवाह है
    और हर एक पंक्ति सशक्त है.



    Your's ,

    Achal Verma

    जवाब देंहटाएं
  5. shar_j_n, ekavita

    आदरणीय आचार्य जी,
    परम सुन्दर भाव!
    सादर शार्दुला

    जवाब देंहटाएं
  6. pratapsingh1971@gmail.com

    आदरणीय आचार्य जी

    क्या कहने हैं आपके ! बहुत ही सुन्दर !


    मेरा बैरी मुझे कहाँ बाहर मिलता?
    देख रहा हूँ मेरे भीतर रहता है.. ......... क्या बात है !

    सादर
    प्रताप

    जवाब देंहटाएं
  7. अचल प्रताप आपका है शार्दुला जी!
    'सलिल' चरण प्रतिभा के छूने बहता है..
    *
    उत्साहवर्धन हेतु आभारी हूँ.

    जवाब देंहटाएं