शुभकामनायें सभी को...
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
शुभकामनायें सभी को, आगत नवोदित साल की,
शुभ की करें सब साधना, चाहत समय खुशहाल की।
शुभ 'सत्य' होता स्मरण कर, आत्म अवलोकन करें,
शुभ प्राप्य तब जब स्वेद-सीकर राष्ट्र को अर्पण करें।
शुभ 'शिव' बना, हमको गरल के पान की सामर्थ्य दे,
शुभ सृजन कर, कंकर से शंकर, भारती को अर्घ्य दें।
शुभ वही 'सुन्दर' जो जनगण को मृदुल मुस्कान दे,
शुभ वही स्वर, कंठ हर अवरुद्ध को जो ज्ञान दे।
शुभ तंत्र 'जन' का तभी जब हर आँख को अपना मिले,
शुभ तंत्र 'गण' का तभी जब साकार हर सपना मिले।
शुभ तंत्र वह जिसमें, 'प्रजा' राजा बने, चाकर नहीं,
शुभ तंत्र रच दे 'लोक' नव, मिलकर- मदद पाकर नहीं।
शुभ चेतना की वंदना, दायित्व को पहचान लें,
शुभ जागृति की प्रार्थना, कर्त्तव्य को सम्मान दें।
शुभ अर्चना अधिकार की, होकर विनत दे प्यार लें,
शुभ भावना बलिदान की, दुश्मन को फिर ललकार दें।
शुभ वर्ष नव आओ! मिली निर्माण की आशा नयी,
शुभ काल की जयकार हो, पुष्पा सके भाषा नयी।
शुभ किरण की सुषमा, बने 'मावस भी पूनम अब 'सलिल',
शुभ वरण राजिव-चरण धर, क्षिप्रा बने जनमत विमल।
शुभ मंजुला आभा उषा, विधि भारती की आरती,
शुभ कीर्ति मोहिनी दीप्तिमय, संध्या-निशा उतारती।
शुभ नर्मदा है नेह की, अवगाह देह विदेह हो,
शुभ वर्मदा कर गेह की, किंचित नहीं संदेह हो।
शुभ 'सत-चित-आनंद' है, शुभ नाद लय स्वर छंद है,
शुभ साम-ऋग-यजु-अथर्वद, वैराग-राग अमंद है।
शुभ करें अंकित काल के इस पृष्ट पर, मिलकर सभी,
शुभ रहे वन्दित कल न कल, पर आज इस पल औ' अभी।
शुभ मन्त्र का गायन- अजर अक्षर अमर कविता करे,
शुभ यंत्र यह स्वाधीनता का, 'सलिल' जन-मंगल वरे।
*
प्रेषक : आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
सभी हृदय में हो सके सार्थक सोच प्रवेश।
जवाब देंहटाएंभाव-सुमन प्रेषित यहाँ नया साल संदेश।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
बहुत सुंदर रचना .. आपके और आपके पूरे परिवार के लिए नया वर्ष मंगलमय हो !!
जवाब देंहटाएंसुन्दर शुभकामना संदेश!!
जवाब देंहटाएंवर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
नव वर्ष का स्वागत
जवाब देंहटाएंआप और आपके परिवार को नववर्ष की सादर बधाई
जवाब देंहटाएंनया वर्ष मंगलमय हो...बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना, नये साल की घणी रामराम.
जवाब देंहटाएंरामराम.
१ जनवरी २०१० ९:०३ AM
जवाब देंहटाएंनए वर्ष का
हर नूतन दिन
अमल-धवल यश
कीर्ति विमल दे..
aap sabhee ko dhanyavad
Kusum Thakur
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !
आचार्य संजीव जी,
जवाब देंहटाएंबड़ी उदात्त मंगलकामनाएँ हैं आपकी। ईश्वर करे सभी फलीभूत हों। काव्य-रचना अति मनोरम है।
आप और आपके परिवार के लिये भी नूतन-वर्ष मंगलमय हो ।
सादर,
शकुन्तला बहादुर
नये वर्ष की शुभकामनाओं सहित
जवाब देंहटाएंआपसे अपेक्षा है कि आप हिन्दी के प्रति अपना मोह नहीं त्यागेंगे और ब्लाग संसार में नित सार्थक लेखन के प्रति सचेत रहेंगे।
अपने ब्लाग लेखन को विस्तार देने के साथ-साथ नये लोगों को भी ब्लाग लेखन के प्रति जागरूक कर हिन्दी सेवा में अपना योगदान दें।
आपका लेखन हम सभी को और सार्थकता प्रदान करे, इसी आशा के साथ
डा0 कुमारेन्द्र सिंह सेंगर
जय-जय बुन्देलखण्ड
aapko bhi bahit bahut mubarak ho nav varsh
जवाब देंहटाएंachi kavita
सादर नमस्कार। इस बेहतरीन रचना के लिए हार्दिक आभार और साथ ही साथ नववर्ष की शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंसुंदरतम।।
जवाब देंहटाएंशुभ किरण की सुषमा, बने 'मावस भी पूनम अब 'सलिल'.
शुभ वरण राजिव-चरण धर, क्षिप्रा बने जनमत विमल..।
आपको एवं आपके सभी अपनो को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।।।।सादर।।।
Rakesh Kaushik ✆
जवाब देंहटाएंआदरणीय,
आपका शुभकामना सन्देश मिलना मेरा परम सौभाग्य है.
सादर
--
http://hradaypushp.blogspot.com/
Rakesh Kaushik
NPL, New Delhi
Mridul Kirti ✆
जवाब देंहटाएंॐ
सौम्य सलिल जी
नव वर्ष शुभ हो स्वस्तिमय , परमेश की शुभ दृष्टि हो.
हो स्वास्थ्य सुख समृधि सुख सब,संपदा की वृष्टि हो.
मृदुल
आ० आचार्य जी ,
जवाब देंहटाएंआशीर्वाद का आभारी हूँ |
कमल
Mahavir Sharma ✆
जवाब देंहटाएंआदरणीय 'सलिल' जी
आपकी रचना
'शुभकामनायें सभी को, आगत नवोदित साल की.'
शुभ की करें सब साधना,चाहत समय खुशहाल की.........
'महावीर' ब्लॉग पर नव वर्ष के कवि-सम्मेलन पर सम्मलित कर रहे हैं लेकिन संपादकों की राय में रचना बहुत लंबी है. अत: इसमें कम से कम ८ पंक्तियाँ कम होनी चाहिए. आप यदि सहमत हों तो सूचित करें कि कौन सी ८ पंक्तियाँ कम की जा सकती हैं.
सादर आपका
महावीर शर्मा
पंकज …
जवाब देंहटाएंसुंदर सरल शुभकामनाओं के लिये आभार. आपको भी शुभकामनायें.
आ० सलिल जी
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की समस्त शुभकामनाओं के साथ
सादर
-आनन्द.पाठक
जयपुर
Udan Tashtari
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना.
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाने का संकल्प लें और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
- यही हिंदी चिट्ठाजगत और हिन्दी की सच्ची सेवा है।-
नववर्ष की बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
आपकी रचनाओं का तो जबाब नहीं .. आपके और आपके परिवार के लिए भी नववर्ष मंगलमय हो !!
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की सबसे बेहतरीन शुभकामना के लिए बहुत आभार ...
जवाब देंहटाएंआपको भी नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनायें ....!!
नए साल में हिन्दी ब्लागिंग का परचम बुलंद हो
जवाब देंहटाएंस्वस्थ २०१० हो
मंगलमय २०१० हो
पर मैं अपना एक एतराज दर्ज कराना चाहती हूँ
सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर के लिए जो वोटिंग हो रही है ,मैं आपसे पूछना चाहती हूँ की भारतीय लोकतंत्र की तरह ब्लाग्तंत्र की यह पहली प्रक्रिया ही इतनी भ्रष्ट क्यों है ,महिलाओं को ५०%तो छोडिये १०%भी आरक्षण नहीं
आदरणीय
जवाब देंहटाएं"महावीर" ब्लॉग पर "नूतन वर्ष कवि सम्मलेन" में आपकी रचना सम्मलित की गई है.
इसमें भाग लेने के लिए 'महावीर' ब्लॉग आपका आभार मानता है. अपनी रचना के
साथ अन्य रचनाकारों की रचनाओं का आनंद लीजिये जो आज प्रकाशित हो गई हैं.
टिप्पणी में आपके विचारों का विशेष महत्व है.
महावीर शर्मा
प्राण शर्मा
'महावीर'
Hi,
जवाब देंहटाएंI deeply appreciate your this effort to share the actual information about Mahakal Ujjain. Even I also helped many devotees to visit Mahakal. I have visited Mahakal and now used to to talk about Baba Mahakal. I recommend a mobile app for the daily aarti darshan. Users can have daily arti darshan on their android mobile app as arti happens at Mahakal, Ujjain. Mobile app can be downloaded from here https://play.google.com/store/apps/details?id=rssc.shanu.bhasmarti
Stay in touch with Baba Mahakal using above mahakal mobile app.
Once again jai Shree Mahakal.