Acharya Sanjiv Salil
http://divyanarmada.blogspot.com
दोहों की दुनिया
संजीव 'सलिल'
देह नेह का गेह हो, तब हो आत्मानंद.
स्व अर्पित कर सर्व-हित, पा ले परमानंद..
मन से मन जोड़ा नहीं, तन से तन को जोड़.
बना लिया रिश्ता 'सलिल', पल में बैठे तोड़..
अनुबंधों को कह रहा, नाहक जग सम्बन्ध.
नेह-प्रेम की यदि नहीं, इनमें व्यापी गंध..
निज-हित हेतु दिखा रहे, जो जन झूठा प्यार.
हित न साधा तो कर रहे, वे पल में तकरार..
अपनापन सपना हुआ, नपना मतलब-स्वार्थ.
जपना माला प्यार की, जप ना- कर परमार्थ..
भला-बुरा कब कहाँ क्या, कौन सका पहचान?
जब जैसा जो घट रहा, वह हरि-इच्छा जान.
बहता पानी निर्मला, ठहरा तो हो गंद.
चेतन चेत न क्यों रहा?, 'सलिल' हुआ मति-मंद..
********************
सुन्दर दोहें बने हैं|
जवाब देंहटाएंअवनीश तिवारी
mamaji, doho ki duniya ke madhyam se aapne duniya ke kai rango se parichay karaya,atisunder rachna hai.hardik shubhkamnaye...bhanja rajeev,katni.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर सत्य ढाला है आपने इन पंक्तिओं में.
जवाब देंहटाएंभला-बुरा कब कहाँ क्या, कौन सका पहचान?
जब जैसा जो घट रहा, वह हरि-इच्छा जान.