मंगलवार, 2 जून 2009

मेरी भाषा

मेरी भाषा

विवेक रंजन श्रीवास्तव "विनम्र"
OB 11 , विद्युत मंडल कालोनी , रामपुर, जबलपुर म.प्र.

मेरी भाषा
हिन्दी नही है
अंग्रेजी या तमिल भी नही .

मेरी भाषा है
पालने में झूलती किलकारियाँ
चिड़ियों की चहचहाहट
झरनों का कलकल नाद
बादलों की ओट से
सूरज की ताँक झाँक .

मेरी भाषा है
मौन की
नेह की भाषा
स्पर्श की
चैन की भाषा
आखों की
मुस्कान की भाषा
ईमान की
इंसान की भाषा

ना त्रिभाषा ....
बस एक ही भाषा
अंजान से
पहचान की भाषा

2 टिप्‍पणियां: