इस स्तम्भ के अंतर्गत पारंपरिक चिकित्सा-विधि के प्रचलित दिए जा रहे हैं। हमारे बुजुर्ग इन का प्रयोग कर रोगों से निजात पाते रहे हैं।
आपको ऐसे नुस्खे ज्ञात हों तो भेजें।
इनका प्रयोग आप अपने विवेक से करें, परिणाम के प्रति भी आप ही जिम्मेदार होंगे, लेखक या संपादक नहीं।
रोग: रक्त-अतिसार, खूनी-दस्त
बकरी के दूध में तिल का चूर्ण और मिश्री मिलकर पिलाने से रक्त-अतिसार जड़-मूल से दूर हो जाता है।
डालें बकरी-दूध में, मिसरी-तिल का चूर्ण.
रोग रक्त-अतिसार हो, नष्ट शीघ्र ही पूर्ण..
************************************
useful ti all
जवाब देंहटाएंto make it more useful cover one desease in every issue.
जवाब देंहटाएं