बुधवार, 18 मार्च 2009

स्तुति: नमन नर्मदा मातु...

स्तुति:

नमन नर्मदा मातु...

आचार्य संजीव 'सलिल'

नमन नर्मदा मातु को, नित्य निनादित धार।

भव-भय-भंजन कर रहीं, कर भव सागर पार।

कर भव सागर पार, हरें दुःख सबके मैया।

जो डूबे हो पार, किनारे डूबे नैया।

कल-कल में अनहद सुनो, किल-किल का हो अंत।

अम्ल विमल निर्मल 'सलिल', व्यापे दिशा-दिगंत।

***********************************



1 टिप्पणी:

  1. आचार्य संजीव 'सलिल', संपादक दिव्य नर्मदा

    सरगम स्वर संगीत की, बही त्रिवेणी मीत.
    रुची 'सलिल' को, और भी, सुदृढ़ बने यह रीत.
    धन्यवाद शत आपको, करते रहें प्रयास.
    दिग्-दिगंत तक कीर्ति की, फैले 'सलिल' सुवास

    जवाब देंहटाएं