नवगीत:
संजीव
.
बहुत-बहुत आभार तुम्हारा
ओ जाते मेहमान!
.
पल-पल तुमने
साथ निभाया
कभी रुलाया
कभी हँसाया
फिसल गिरे, आ तुरत उठाया
पीठ ठोंक
उत्साह बढ़ाया
दूर किया हँस कष्ट हमारा
मुरझाते मेहमान
.
भूल न तुमको
पायेंगे हम
गीत तुम्हारे
गायेंगे हम
सच्ची बोलो कभी तुम्हें भी
याद तनिक क्या
आयेंगे हम?
याद मधुर बन, बनो सहारा
मुस्काते मेहमान
.
तुम समिधा हो
काल यज्ञ की
तुम ही थाती
हो भविष्य की
तुमसे लेकर सतत प्रेरणा
मन:स्थिति गढ़
हम हविष्य की
'सलिल' करेंगे नहीं किनारा
मनभाते मेहमान
.
संजीव
.
बहुत-बहुत आभार तुम्हारा
ओ जाते मेहमान!
.
पल-पल तुमने
साथ निभाया
कभी रुलाया
कभी हँसाया
फिसल गिरे, आ तुरत उठाया
पीठ ठोंक
उत्साह बढ़ाया
दूर किया हँस कष्ट हमारा
मुरझाते मेहमान
.
भूल न तुमको
पायेंगे हम
गीत तुम्हारे
गायेंगे हम
सच्ची बोलो कभी तुम्हें भी
याद तनिक क्या
आयेंगे हम?
याद मधुर बन, बनो सहारा
मुस्काते मेहमान
.
तुम समिधा हो
काल यज्ञ की
तुम ही थाती
हो भविष्य की
तुमसे लेकर सतत प्रेरणा
मन:स्थिति गढ़
हम हविष्य की
'सलिल' करेंगे नहीं किनारा
मनभाते मेहमान
.
Rashmi Kant Sha krushmi@aol.com
जवाब देंहटाएंWonderful composition. Pl. continue writing and we shall be in touch to share all that in person when time permits it.
Rashmi Kant Sha
RKKhajuria M: 09412910718
जवाब देंहटाएं--------------------------
Dear Salil,
very nice tribute to 2014.Tonnes of good wishes for 2015.
RKKhajuria
jjranand :
जवाब देंहटाएंNAYA VARSH LE AAYAA KHUSHYAAN
NACHE GAAYE LEKAR KANIYAAN
DEKH SAKEGI SAAREE DUNYAA
HASIKHUSHI SE NAACHE GALIYAA
NAYE VARSH KAA LO ABHINADAN
CHANDAN VAN SA MAHKE TAN MAN
DR JAIJAIRAM ANAND &FAMILY
Dr Jai Jai Ram Anand
E7/70 Ashoka Society Arera colony,Bhopal, MP 462016
0755-2467604, 08517912504
http://www.kavitameanand.blogspot.cm/site:jjranand.webs.com
जवाब देंहटाएंDinesh Billore dbillore :
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
Sunder rachana