नया प्रयोग
स्याही से अभिमान का, कतरा -कतरा छान !
कलम बने पहचान रचे इतिहास नया ही
बिना योग्यता आरक्षण की रहे मनाही
सलिल क्लान्ति हर सके तीर जब आये राही
सूरज नया उगाये बने अक्षर जब स्याही
दोहे पर कुंडली
दोह राजेश प्रभाकर रोला संजीव
स्याही से अभिमान का, कतरा -कतरा छान !
मिथक तोड़ दिल जोडती, कलम बनें पहचान।
कलम बने पहचान रचे इतिहास नया ही बिना योग्यता आरक्षण की रहे मनाही
सलिल क्लान्ति हर सके तीर जब आये राही
सूरज नया उगाये बने अक्षर जब स्याही
Kusum Vir द्वारा yahoogroups.com
जवाब देंहटाएंआदरणीय आचार्य जी,
वाह !
अति सुन्दर l
सामयिक समस्या का अति सुन्दर समाधान किया है आपने इस कुंडली में l
अशेष सराहना के साथ,
सादर,
कुसुम वीर
आचार्य जी ,
जवाब देंहटाएंअभिनव प्रयोग के लिये साधुवाद
सादर कमल