एक फ़रियाद :
संजीव
मातृ-दिवस पर मइके आयीं, दिद्दा! शत-शत बार प्रणाम।
अनुज खोजता रहा न पाया, आशीषों का अक्षय-धाम।।
सुख-दुःख कह-सुन बाँटो फिर से, पीठ थपक दो, खीचो कान।
आफत में थे प्राण, न चिंता आयी जान में अपनी जान।।
कमल पंक में खिलता, पंकिल कभी पत्तियाँ हो जातीं।
तन-मन धो निर्मल होकर ही, प्रभु-पग पाकर तर पातीं।।
बर्तन चार खटकते ही है, जो चटके वह आये न काम।
बाहर कर उसको रसोई से, दीप्त रखे गृहणी गृह-धाम।।
नए-नए कुछ अनुष्ठान हैं: अंगरेजी कविता-दोहा।
यथासमय सुविधा से पढ़िये, बतलायें किसने मोहा।।
बुन्देली की रचनाओं में, त्रुटि बतलायें करें सुधार।
सागर गढ़ है बुन्देली का, मुझे नहीं इस पर अधिकार।।
दिद्दा! अमरस का मौसम है, पन्हा-पुदीने की चटनी।
बिना पाए कैसे हो पाए, पूरा मातृदिवस बहनी।।
एक तुम्हारा हुआ आसरा, व्यस्त प्रणव हैं और कहीं।
दीप्ति कुसुम मधु राह हेरतीं, कहाँ महेरी- कहाँ मही।।
गोल इलाहाबादी भैया, लाये न अब तक हैं खरबूज।
तब तक दिद्दा हमें चलेगा, बुलावा कटवा दो तरबूज।।
कुल्फी-आइसक्रीम तुम्हारे बिना न देती हमको स्वाद।
गले लगो, आशीष लुटाओ, सुन लो छोटों की फ़रियाद।।
***
Sanjiv verma 'Salil'
salil.sanjiv@gmail.com
http://divyanarmada.blogspot.in
अच्छी फ़रियाद है सलिल जि.
जवाब देंहटाएंमहेश चन्द्र द्विवेदी
दिद्दा के बारे में भाव पढ़कर रोक नहीं पाई । सच में छोटे से नन्हे भैया की भाँति उदगार पढ़कर मन भावुक हो गय। बहुत ही प्यारी उलाहना है ।
जवाब देंहटाएंdeepti gupta via yahoogroups.com
जवाब देंहटाएंसंजीव जी !
बहुत रुचिकर लगा ये हमको,
मखमली कोमल मधुर सृजन
तव लेखन को करती बहनें ये,
स्नेह और आदर भरा नमन दीप्ति
क्या बात संजीव भाई , मेरे अनुपस्थिति पर कोई तो याद करता है | बहुत प्रसन्न हूँ |दिद्दा
जवाब देंहटाएंKusum Vir via yahoogroups.com
जवाब देंहटाएंकमाल की फरियाद की है आपने आचार्य जी,
मैं तो मन्त्र मुग्ध हो गई l
और तो और आपने अमरस, पन्हा - पुदीने की चटनी की याद कराकर चठ्कारे भी दिला दिए l
आभार,
सादर,
कुसुम वीर