शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

English Poetry 1 : Couplet Dr. deepti Gupta



अंगरेजी काव्य विधाएं और हिंदी रूपंरातण  १ 

दीप्ति गुप्ता  
*
आदरणीय  संजीव जी के  आदेश एवं  सुन्दर  सुझाव के तहत  अपनी तुच्छ  जानकारी के  अनुसार  अंग्रेजी की कविता के  विविध प्रकार  के बारे में  हम जानकारी   देने  की  कोशिश करेगें !  इससे  हमें  भी  एक लाभ होगा कि हमारा  विद्यार्थी जीवन पुनर्जीवित हो उठेगा और  हमारी  पढाई- लिखाई   की   जंग  भी साफ़  हो जायेगी !  कहीं - कहीं भूल-चूक  होने की संभावना  है, सो  उसके लिए  अभी से  आप सबको   हमें  'क्षमा'  करने के लिए  तैयार रहना  होगा ! 

अस्तु,   आज  सबसे पहले -  अंग्रेजी कविता के  विविध रूपों का  उल्लेख मात्र - जिनके नाम  इस प्रकार है -  

Acrostic Poems,  

ABC Poems,  

Blank Verse Poems,    

Cinquain Poems,

Circle Poems,
 
Concrete Poems, 

Couplet Poems,
Diamante, 

Haiku,  

Limerick,
 
Name Poem,   

Ode,
 
Parody Poems,
 
Quatrain Poems, Sonnets,
   
Who-What-When-Where-Why Poems,

     इनके बारे में हम  एक-एक करके  लिखेगें -  आज  सबसे आसान और प्रचलित  कविता  Couplet के बारे में  


Couplet  :

समध्वनियों   वाले शब्दों  पे  अंत होने वाली   दो  लयात्मक  पंक्तियों   की कविता  को   couplet  कहा  जाता  है !   दोनों पंक्तियों  का मीटर  समान होता है !  जैसे -


Watering rain on the leaves
Orchid plant mutely sleeps


Under the pillow raining night
Memory coins may or might!
-------

6 टिप्‍पणियां:

  1. Kanu Vankoti

    बहुत रुचिकर लगा दीप्ति जी. मानना पडेगा कि संजीव जी ने आपके द्वारा बढ़िया जानकारी दिलाने की योजना शुरू की. मुझे तो पढकर बहुत लाभ हुआ . मैंने अपने फोल्डर में सुरक्षित कर लिया है.

    सादर,
    कनु

    जवाब देंहटाएं
  2. दीप्ति जी
    नमन
    निवेदन स्वीकार कर आपने अनुग्रहीत किया.
    यह लेख शृंखला बहुत उपयोगी है. संभव हो तो अँग्रेज़ी के साथ हिन्दी के बी उदाहरण दीजिएगा. इससे बात अधिक स्पष्ट होगी तथा हिन्दी में नये छन्द सामने आ सकते हैं. साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. deepti ji
    kya doha ko couplet kaha ja sakta hai?
    kya doha ke alava couplet ke anya prakar bhee ho sakte hain?
    kya she'r bhee couplet men sammilit honge?
    kya muktak kee pahlee do samtukantee pamktiyan couplet kahee jayengee?
    couplet ka hindi naam dwipadi hoga ya anya?

    charu chandr kee chanchal kiranen khel rahee theen jal-thal men
    swachchh chandane bichhee huee thee avani aur ambar tal men
    kya yah coauplet hai

    जवाब देंहटाएं
  4. deepti gupta द्वारा yahoogroups.com

    10:15 am (0 मिनट पहले)

    kavyadhara


    हिन्दी में तो कोई भी उदहारण आप सरलता से दे सकते हैं !

    लल्ला लल्ला लोरी
    दूध की कटोरी


    चंदा मामा दूर के
    पुए पकाये बूर के

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय संजीव जी,
    इस तुलनात्मक अध्ययन के लिए नवीन जी को गुहार लगाइए ! हम भी साथ देगें और आप तो होगें ही ! तब मिलकर विचार किया जाएगा ! क्योंकि इस तरह के विषयों में हिन्दी के विद्वानों के मध्य हमेशा मतभेद रहे हैं ! और यहाँ तो दूसरी भाषा की कविता के विविध प्रकारों से साम्य करने का कार्य है , भले ही वह सरल नज़र आता हो, लेकिन है कठिन !
    सादर,
    दीप्ति

    जवाब देंहटाएं
  6. दीप्ति जी
    काव्यधारा जैसे मंच पर साहित्यिक चर्चाओं में मत-भेद हो यह सहज स्वाभाविक है, हमें मन-भेद से बचना चाहिए. कप्लेट संभवतः कपल (युग्म = समान भार और तुकांत की दो पंक्तियों का जोड़ा) से बना है. हिन्दी में इस अर्थ में संस्कृत के द्विपदी को ग्रहण किया है. कपलेट काव्या रचना का विस्तृत आकाश खोलता है. नये कवियों को यह भावभिव्यक्ति के लिए सर्वाधिक सरल छन्द है. कोई गण बंधन नहीं, केवल समान मात्राएँ ओए समान तुक, वह भी हर दो पंक्ति में बदल सकते हैं. सभी साथियों से निवेदन है कि इस छन्द में रचें.बाल कविताओं के लिए यह उपयुक्त है.

    राजा आ राजा
    मामा ला बाजा

    कर मामा ढम ढम
    नाच राजा छम छम

    उक्त पंक्तियाँ मुझे प्राथमिक शाला में आ की मात्रा का ज्ञान देते समय याद करवाई गयी थी. यह कपलेट ही है. प्रभात फेरी में हम नारे लगाते थे
    झंडा ऊँचा रहे हमारा
    विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
    *
    एक चवन्नी चाँदी की
    जय बोलो महात्मा गाँधी की

    इन्हें भी कपलेट ही कहेंगे. दीप्ति जी से निवेदन है की अँग्रेज़ी के कुछ स्तरीय कपलेट परोसें ताकि हम यह जान सकें कि समर्थ रचनाकार इस सरक काव्य विधा में कितने उच्च विचार, सुंदर बिंब, सार्थक प्रतीक और सारगर्भित विषयों का समावेश कर उसे स्मरणीय बना देते हैं.

    जवाब देंहटाएं