रविवार, 12 अगस्त 2012

कृष्ण भजन: हे श्यामसुंदर... --स्व. शांति देवी वर्मा

कृष्ण भजन:
हे श्यामसुंदर...





स्व. शांति देवी  वर्मा

*
हे श्यामसुंदर! हे मनमोहना! चरणों में अपने बुला लेना.

कर नजर दयामय मधुसूदन, मन भावन झलक दिखा देना...
*
नंदलाल मैं तेरी सेवा करूँ, तेरी सांवरी सूरत दिल में धरूँ.

न्योछावर माधुरी मूरत पर, चरणों में शरण सदा देना...
*
नयनों में तेरा ही ध्यान रहे, कानों में गुंजित गान रहे.

मम हृदय में तेरा ही ध्यान रहे, भाव सागर पार करा देना...
*
तुम चक्र सुदर्शनधारी हो, गिरधारी हो बनवारी हो.

गोपाल, कृष्ण, कान्हा, नटवर, मुरली की तान सुना देना...
*
भारत में फिर प्रभु आ जाओ, गीता का ज्ञान करा जाओ.

माया से मुक्ति दिल जाओ, सुख-'शांति' अमिय बरसा देना...
***
Acharya Sanjiv verma 'Salil'

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



2 टिप्‍पणियां:

  1. Pranava Bharti ✆ द्वारासोमवार, अगस्त 13, 2012 6:50:00 pm

    Pranava Bharti ✆ द्वारा yahoogroups.com kavyadhara


    आ.सलिल जी ,
    अति भावपूर्ण प्रार्थना है|
    यदि इस प्रकार के भजन व प्रार्थनाओं के लिए एक अलग ही कॉलम हो,उसमें कोई भ़ी भजन या प्रार्थना डाल सके|
    इस कॉलम को एक शीर्षक दे दीजिये|
    इस प्रकार एक अलग प्रकार का खजाना तैयार हो जायेग|मैं भ़ी समय मिलने पर माँ की डायरियां टटोलूंगी|
    माँ-पापा,दोनों ही लिखते थे,कुछ तो मिलेगा|
    सादर
    प्रणव

    जवाब देंहटाएं
  2. sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.comसोमवार, अगस्त 13, 2012 6:51:00 pm

    sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com

    kavyadhara


    भक्ति बाव से ओतप्रोत इस सुन्दर भजन के किये साधुवाद.
    कमल

    जवाब देंहटाएं