शनिवार, 24 मार्च 2012

काव्य सलिला: हम --संजीव 'सलिल'

काव्य सलिला:
हम
संजीव 'सलिल'
*
हम कहाँ हैं?
पूछता हूँ, खोजता हूँ.
चुप पहेली बूझता हूँ.
*
यहाँ मैं हूँ.
वहाँ तुम हो.
यहाँ यह है.
वहाँ वह है.
सभी कंकर.
कहाँ शंकर?
*
द्वैत मिटता ही नहीं है.
अहं पिटता ही नहीं है.
बिंदु फैला इस तरह कि
अब सिमटता ही नहीं है.
तर्क मण्डन, तर्क खंडन
तर्क माटी, तर्क चन्दन.
सच लिये वितर्क भी कुछ
है सतर्क कुतर्क भी अब.
शारदा दिग्भ्रमित सी है
बुद्धि भी कुछ श्रमित सी है.
हार का अब हार किसके
गले डाले भारती?
*
चलो, नियमों से परे हों.
भावनाओं पर खरे हों.
मिटेगा शायद तभी तम.
दूर होंगे दिलके कुछ गम.
आइये अब साथ हो लें.
हाथ में फिर हाथ हो लें.
आँख करिए व्यर्थ मत नम.
भूलिए मैं-तुम
बनें हम..
*

http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in



6 टिप्‍पणियां:

  1. achal verma ✆

    ekavita


    बीच कुतर्कों के यह झोंका एक हवा का ऐसा आया
    साथ सुगंध भी अपने लाया मेरा मन इसने बहलाया
    साधुवाद भेजूं मैं इसका धन्यवाद या नहीं बधाई
    सीधे सादे शब्दों में ही गहरी बात समझ में आई ।।


    अचल वर्मा

    जवाब देंहटाएं
  2. vijay2 ✆ द्वारा yahoogroups.comशनिवार, मार्च 24, 2012 10:30:00 pm

    vijay2 ✆ द्वारा yahoogroups.com

    ekavita


    आ० ’सलिल’ जी,



    द्वैत मिटता ही नहीं है.
    अहं पिटता ही नहीं है. ..... मानव की दुविधा का कारण ही यही है ।

    बहुत सत्य है आपकी कविता में ।

    बधाई ।

    विजय

    जवाब देंहटाएं
  3. - pranavabharti@gmail.com
    प्रणाम सहित साधुवाद |

    सच ही है अब उलझन से हम दूर रहें तो ,
    सत्य प्रेम के आलिंगन में चूर रहें तो ||
    क्यों कि
    जिन्दगी झौंका हवा का ,प्यार का संगीत है ,
    जिन्दगी खुशियों की महफिल,गा सकें तो गीत है|
    हर नई रौशन सुबह से अपने दिल कर लें जवाँ ,
    जिन्दगी है एक दरिया जिन्दगी है आसमां
    जिन्दगी सपना सुखद है ,जिन्दगी ही प्रीत है ||
    जिन्दगी खुशियों की महफिल ...........गा सकें तो गीत है ||

    आ.सलिल जी
    जिदगी को यदि खरेपन से जीया जा सके तो जिन्दगी सार्थक हो जाये |
    " भावनाओं पर खरे हों ".........आमीन !
    बस ऐसा हो जाये तो धरती रहने योग्य हो सके |
    सादर
    प्रणव भारती

    जवाब देंहटाएं
  4. आ० ’सलिल’ जी,

    इतने सुंदर भावों के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय आचार्य जी

    अनुपम ! अति सुन्दर !

    सादर
    प्रताप

    जवाब देंहटाएं
  6. ksantosh_45@yahoo.co.in द्वारा yahoogroups.com
    ekavita


    , नियमों से परे हों.
    भावनाओं पर खरे हों.
    मिटेगा शायद तभी तम.
    दूर होंगे दिलके कुछ गम.
    आइये अब साथ हो लें.
    हाथ में फिर हाथ हो लें.
    आ० सलिल जी
    आपने बहुत ही गरिमामयी बात कही है पर, किसी की समझ आये तब न।
    सलाहयुक्त कविता के लिए बधाई।
    सन्तोष कुमार सिंह

    --- On Sat, 24/3/12

    जवाब देंहटाएं