सामयिक गीत :
देश को वह प्यार दे दो...
संजीव 'सलिल'
*
रूप को अब तक दिया जो,
देश को वह प्यार दे दो...
इसी ने पाला हमें है.
रूप में ढाला हमें हैं.
हवा, पानी रोटियाँ दीं-
कहा घरवाला हमें है.
यह जमीं या भू नहीं है,
सच कहूँ माता मही है.
देश हित हो ज़िंदगी यह-
देश पर मरना सही है.
आँख के सब स्वप्न दे दो,
साँस का सिंगार दे दो...
*
देश हित विष भी पियें हम.
देश पर मरकर जियें हम.
देश का ही गान गायें-
अन्यथा लब को सियें हम.
देश-हित का जो विरोधी,
वही है दुश्मन हमारा.
देश के जो काम आये-
भाई कह उसको पुकारा.
देश-हित के द्वार पर
सिर 'सलिल' बन्दनवार दे दो...
************
देश को वह प्यार दे दो...
संजीव 'सलिल'
*
रूप को अब तक दिया जो,
देश को वह प्यार दे दो...
इसी ने पाला हमें है.
रूप में ढाला हमें हैं.
हवा, पानी रोटियाँ दीं-
कहा घरवाला हमें है.
यह जमीं या भू नहीं है,
सच कहूँ माता मही है.
देश हित हो ज़िंदगी यह-
देश पर मरना सही है.
आँख के सब स्वप्न दे दो,
साँस का सिंगार दे दो...
*
देश हित विष भी पियें हम.
देश पर मरकर जियें हम.
देश का ही गान गायें-
अन्यथा लब को सियें हम.
देश-हित का जो विरोधी,
वही है दुश्मन हमारा.
देश के जो काम आये-
भाई कह उसको पुकारा.
देश-हित के द्वार पर
सिर 'सलिल' बन्दनवार दे दो...
************
सार्थक उद्बोधन
जवाब देंहटाएंआपको बहुत बहुत बधाई |
Your's ,
Achal Verma
रंजना सिंह -
जवाब देंहटाएंमन पवन कर गयी यह रचना...
अतिसुन्दर आह्वान....
बहुत ही सरस और खुबसूरत गीत है आचार्य जी, देश भक्ति और देश प्रेम से ओत प्रोत यह गीत काफी पसंद पड़ा |
जवाब देंहटाएंek khoobsurat aur sashakt rachna aachary jee naman hai aapkee kalam ko | sandesh deti rachna ke liye saadhuvaad !!
जवाब देंहटाएं