मुक्तिका:
मन में यही...
संजीव 'सलिल'
*
*
मन में यही मलाल है.
इंसान हुआ दलाल है..
लेन-देन ही सभ्यता
ऊँच-नीच जंजाल है
फतवा औ' उपदेश भी
निहित स्वार्थ की चाल है..
फर्ज़ भुला हक माँगता
पढ़ा-लिखा कंगाल है..
राजनीति के वाद्य पर
गाना बिन सुर-ताल है.
बहा पसीना जो मिले
रोटी वही हलाल है..
दिल से दिल क्यों मिल रहे?
सोच मूढ़ बेहाल है..
'सलिल' न भय से मौन है.
सिर्फ तुम्हारा ख्याल है..
********************
दिव्यनार्मादा.ब्लागस्पाट.कॉम
मन में यही...
संजीव 'सलिल'
*
*
मन में यही मलाल है.
इंसान हुआ दलाल है..
लेन-देन ही सभ्यता
ऊँच-नीच जंजाल है
फतवा औ' उपदेश भी
निहित स्वार्थ की चाल है..
फर्ज़ भुला हक माँगता
पढ़ा-लिखा कंगाल है..
राजनीति के वाद्य पर
गाना बिन सुर-ताल है.
बहा पसीना जो मिले
रोटी वही हलाल है..
दिल से दिल क्यों मिल रहे?
सोच मूढ़ बेहाल है..
'सलिल' न भय से मौन है.
सिर्फ तुम्हारा ख्याल है..
********************
दिव्यनार्मादा.ब्लागस्पाट.कॉम
सादर धन्यवाद...इस अनमोल, सामयिक, सटीक एवं विचारणीय रचना के लिए।।।।। सादर आभार।।
जवाब देंहटाएं