मंगलवार, 19 जनवरी 2010

मुक्तिका: खुशबू -संजीव 'सलिल'

मुक्तिका

खुशबू

संजीव 'सलिल'


कहीं है प्यार की खुशबू, कहीं तकरार की खुशबू..

कभी इंकार की खुशबू, कभी इकरार की खुशबू..


सभी खुशबू के दीवाने हुए, पीछे रहूँ क्यों मैं?

मुझे तो भा रही है यार के दीदार की खुशबू..


सभी कहते न लेकिन चाहता मैं ठीक हो जाऊँ.

उन्हें अच्छी लगे है दिल के इस बीमार की खुशबू.


तितलियाँ फूल पर झूमीं, भ्रमर यह देखकर बोला.

कभी मुझको भी लेने दो दिले-गुलज़ार की खुशबू.


'सलिल' थम-रुक न झुक-चुक, हौसला रख हार को ले जीत.

रहे हर गीत में मन-मीत के सिंगार की खुशबू..

****************

4 टिप्‍पणियां:

  1. एक सुन्दर , तरूण रचना के लिए बधाई |

    मुक्तक सुना है लेकिन मुक्तिका क्या है ?

    अवनीश तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  2. सभी खुशबू के दीवाने हुए, पीछे रहूँ क्यों मैं?
    मुझे तो भा रही है यार के दीदार की खुशबू..

    तितलियाँ फूल पर झूमीं, भ्रमर यह देखकर बोला.
    कभी मुझको भी लेने दो दिले-गुलज़ार की खुशबू.

    roomaniyat aur darshan dono ka bhandaar hai gazal aapki..

    जवाब देंहटाएं
  3. वन्दना अवस्थी दुबे ...गुरुवार, जनवरी 21, 2010 9:08:00 pm

    बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  4. सतीश सक्सेना ...शनिवार, जनवरी 23, 2010 11:37:00 pm

    बहुत खूब , आपके इन शब्दों की खुशबू के लिए आपका धन्यवाद !

    PS:कृपया वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें , इसका कोई उपयोग नहीं है केवल प्रतिक्रिया देने वाले को बेहद असुविधा होती है ! शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं