सोमवार, 18 जनवरी 2010

नवगीत: हर चहरे पर / नकली चहरा... संजीव 'सलिल'

नवगीत:

संजीव 'सलिल'
*

हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
आँखें रहते
सूर हो गए.
क्यों हम खुद से
दूर हो गए?
हटा दिए जब
सभी आवरण
तब धरती के
नूर हो गए.

रोक न पाया
कोई पहरा.
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
भूत-अभूत
पूर्व की वर्चा.
भूल करें हम
अब की अर्चा.
चर्चा रोकें
निराधार सब.
हो न निरुपयोगी
कुछ खर्चा.

मलिन हुआ जल
जब भी ठहरा.
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
कथनी-करनी में
न भेद हो.
जब गलती हो
तुरत खेद हो.
लक्ष्य देवता के
पूजन हित-
अर्पित अपना
सतत स्वेद हो.

उथलापन तज
हो मन गहरा.
हर चहरे पर
नकली चहरा...
*
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम

5 टिप्‍पणियां:

  1. जी .. बहुत बढिया

    नमस्‍कार

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीय आचार्य जी आपकी लेखनी नें बहुत ही सार्थक व प्रेरणादायक नवगीत रचा है | आपको बधाई सहित आपकी लेखनी को कोटिश नमन !
    अम्बरीष श्रीवास्तव

    जवाब देंहटाएं
  3. कथनी-करनी में
    न भेद हो.
    जब गलती हो
    तुरत खेद हो.

    -- वाह | एक समाधान है |
    बधाई |

    अवनीश तिवारी

    जवाब देंहटाएं