ब्लागर बैठक : भिलाई (आभार: राजतन्त्र)
संजीव तिवारी, बीएस पाबला, राजकुमार ग्वालानी, ललित शर्मा, शरद कोकास, और सूर्यकांत गुप्ता
भिलाई में छत्तीसगढ़ के ब्लागरों की एक आकस्मिक चिंतन बैठक हुई। आठ घंटे से ज्यादा समय तक चली इस लंबी मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। 12 बजे शरद कोकास के निवास में प्रारंभ हुई यह बैठक रात 8 बजे तक चली। इस बैठक में करीब एक दर्जन ब्लागर शामिल हुए लेकिन जिन मुद्दों पर चर्चा चली उन मुद्दों पर देश के साथ विदेशी ब्लागरों से भी चर्चा कर सहमति ले ली गई है कि जल्द ही दिग्गज ब्लागर एक नई चिट्ठा चर्चा प्रारंभ करने वाले हैं। इस चर्चा में देशी ब्लागर के साथ कुछ विदेशी ब्लागर भी शामिल होंगे। कुछ नाम चौकाने वाले होंगे। ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यहां चर्चा साफ-सुधरी और स्वस्थ मानसिकता वाली होगी। वैसे आप चाहें तो कयास लगा सकते हैं कि कौन-कौन दिग्गज ब्लागर चर्चा करने वालों में शामिल हो सकते हैं।
बीएस पाबला, शरद कोकास, संजीव तिवारी,ललित शर्मा, राजकुमार ग्वालानी, और सूर्यकांत गुप्ता
*********************************
धन्य भाग । ..संजीव जी आपके ब्लॉग पर अपने निवास और मित्रों का चित्र देख कर प्रसन्नता हुई । आप भी पधारें कभी हमारे यहाँ , दुर्ग और रायपुर तो आपका भी घर है जैसे जबलपुर हमारा ।
जवाब देंहटाएंअरे वाह...फिर तो मज़ा आ जाएगा
जवाब देंहटाएंआभार इस रिपोर्ट का.
जवाब देंहटाएंनए चर्चा मंच की प्रतीक्षा रहेगी।
जवाब देंहटाएंप्रयास स्तुत्य है, यह हिन्दी ब्लागरी के इतिहास में नए आयाम रखेगा।
जवाब देंहटाएं