गीतिका
आचार्य संजीव 'सलिल'
अपने मन से हार रहे हैं.
छुरा पीठ में मार रहे हैं॥
गुलदस्ते हैं मृग मरीचिका।
छिपे नुकीले खार रहे हैं॥
जनसेवक आखेटक निकले।
जन-गण महज शिकार रहे हैं॥
दुःख के सौदे नगद हो रहे।
सुख-शुभ-सत्य उधार रहे हैं॥
शिशु-बच्चों को यौन-प्रशिक्षण?
पाँव कुल्हाडी मार रहे हैं॥
राष्ट्र गौड़, क्यों प्रान्त प्रमुख हो?
कलुषित क्षुद्र विचार रहे हैं॥
हुए अजनबी धन-पद पाकर।
कभी ह्रदय के हार रहे हैं॥
नेह नर्मदा की नीलामी।
'सलिल' हाथ अंगार रहे हैं॥
*********************
बहुत ही ज्ञानवर्धक सारगर्भित और भावपूर्ण सुन्दर रचना है. यह पंक्तियाँ बहुत अच्छी लगीं.
जवाब देंहटाएंशिशु-बच्चों को यौन-प्रशिक्षण?
पाँव कुल्हाडी मार रहे हैं॥
राष्ट्र गौड़, क्यों प्रान्त प्रमुख हो?
कलुषित क्षुद्र विचार रहे हैं॥
यह शब्द 'गौड़' है या 'गौण' है?
बहुत सार्थक गीत:
जवाब देंहटाएंअपने मन से हार रहे हैं.
छुरा पीठ में मार रहे हैं॥
सुन्दर.