बुधवार, 7 अक्टूबर 2009

जन्म दिवस: डॉ. मृदुल कीर्ति, बहुत-बहुत बधाई...

डॉ. मृदुल कीर्ति को जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई...

तुम जियो हजारों साल,
साल के दिन हों कई हजार.

भारती की आरती उतारती हैं नित्य प्रति
रचनाओं से जो उनको नमन शत-शत.
कीर्ति मृदुल से सुवासित हैं दस दिशा,
साधना सफल को नमन आज शत-शत.
जनम दिवस की बधाई भेजता 'सलिल'
भाव की मिठाई स्वीकार करें शत-शत.
नेह नरमदा में नहायें आप नित्य प्रति,
चांदनी सदृश उजियारें जग शत-शत.

5 टिप्‍पणियां:

  1. स्नेहिल मृदुल,
    जन्म-दिन की बहुत शुभकामनाएं!!

    आओ अब कुछ याद करें:

    'हम चिड़ियों जैसे चहके मिलकर
    अपने कोमल अबोध से बचपन में
    करीं काल्पनिक कितनी बातें हमने
    और मिलकर खेले थे उस आँगन में.'

    जवाब देंहटाएं
  2. डॉ. मृदुल कीर्ति को हमारी तरफ से भी जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  3. डॉ. मृदुल कीर्ति को जन्म-दिवस पर अनेक शुभकामनाएं.

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत नुश्किल से आज ये ब्लाग खुला देर से ही सही
    डॉ. मृदुल कीर्ति को हमारी तरफ से भी जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई.और कविता के रूप म उन्हें सुन्दर तोहफा दिया है आपने शुभकामनायें आभार्

    जवाब देंहटाएं