अनुरोध
साहित्य तो रत्नात्मक है .
सीमा नहीं क्षितिज पार है .
मेरे तो क्षीण डैने(पंख) है .
छूट गई हूँ सागर में .
" साहित्य के "सा" का ज्ञान नहीं .
नवीन विधाओं से अनभिज्ञ रही .
सह्र्दये सज्जन का द्रवित हो रहा .
पहुँचा दिए करुण शब्द सागर में "
"कुछ साहित्य सेवियों के मन में दर्द था.
मुखर न हो रहा था , मन में था .
मेरे मन में गूँजते थे वो स्वर
कागज में उतरे अश्रु बनकर."
साहित्य को समाज का दर्पण दिखाइए .
अपनी क्षमता को अम्बर तक पहुचाइए .
रचनाये क्षितिज पार पहुंचे , लेखनी को सतत चलाइए
WOW...
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंसाहित्य को समाज का दर्पण दिखाइए .
अपनी क्षमता को अम्बर तक पहुचाइए .
रचनाये क्षितिज पार पहुंचे , लेखनी को सतत चलाइए
आत्मीय!
जवाब देंहटाएंवन्दे मातरम.
दिव्य नर्मदा रचनाकारों का अपना मंच है. इससे अपने स्नेहियों, स्वजनों, छात्रों को जोड़िये. हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित इस सारस्वत अनुष्ठान में आप और आप द्वारा अनुशंसित जनों का स्वागत है.
आपके रचना अच्छी लगी.
अपना चित्र भी भेजें.
दिव्यनर्मदा@जीमेल.कॉम पर.
-संजीव 'सलिल'
शुभेच्छु
सलिल